सिंदरी(धनबाद), अजय उपाध्याय: सिंदरी विधानसभा के बलियापुर हाईस्कूल मैदान में भाजपा की संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को आयोजित जनसभा में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार दलालों और भ्रष्ट अफसरों की सरकार है. कांग्रेस, राजद और जेएमएम लूट की सरकार बनाते हैं. पहले वाली पुलिस को हेमंत सरकार ने अवैध वसूली में लगा दिया है. छह महीने में 23 व्यवसायियों की हत्या की गई है. प्रदेश में लूट-खसोट की सरकार है. इसके कारण भ्रष्टाचारियों व अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. इस सरकार को उखाड़ फेंकने से ही झारखंड की जनता का कल्याण संभव है. हेमंत सोरेन सरकार में कानून-व्यवस्था बिगड़ गयी है. पुलिस को वसूली में लगा दिया गया है. चार सालों में झारखंड का विकास नहीं, बल्कि विनाश हुआ है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में भाजपा की सरकार बनती है तो इन सभी विषयों को चार्ज करवाया जायेगा. दोषियों की जगह जेल के अंदर होगी. अपराध मुक्त झारखंड बनाने का को लेकर उपस्थित पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बिहार से जब झारखंड बना तो गांव में सड़क, पुल, पुलिया नहीं हुआ करती थी. राज्य की बुनियादी ढांचा को भाजपा ने ही विकसित किया
संबंधित खबर
और खबरें