‘अतरंगी रे’ में सारा अली खान ऐसे बनीं बिहार की ‘रिंकू’, शेयर किया पर्दे के पीछे का ये VIDEO
अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे हाल ही में रिलीज़ हुई है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2021 9:25 PM
अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे हाल ही में रिलीज़ हुई है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. अतरंगी रे में सारा के परफॉरमेंस के बारे में बात करते हुए प्रशंसकों का मानना है कि उन्होंने बिहार की लड़की ‘रिंकू’ के किरदार के साथ न्याय किया है. फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. शनिवार को एक्ट्रेस ने दर्शकों के प्यार के लिए आभार प्रकट करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.
उन्होंने वीडियो में शूटिंग का बीटीएस वीडियो शेयर किया है. पहली बार सारा ने एक बिहार की लड़की का रोल निभाया है. इसलिए उन्हें ‘रिंकू’ के किरदार में ढलने, अपनी भाषा, बोलने के तरीके और पर्सनैल्टी पर काफी काम किया. निर्देशक आनंद एल राय ने रिंकू को सारा के सबसे कठिन चरित्र के रूप में उल्लेख किया. सारा ने फिल्म के कलाकारों और क्रू को ‘जीवन भर की यादें’ देने के लिए धन्यवाद दिया.
उन्होंने लिखा, “अगर मैं इसके लिए एक परफेक्ट कैप्शन लिखने की कोशिश करती हूं तो मैं फिर से रोती रहूंगी और मुझे लगता है कि पिछली शाम ने काफी देखा. इसलिए मैं बस इतना ही कहूंगी कि मुझे देने के लिए इस फिल्म के पूरे कलाकारों और क्रू को धन्यवाद. जीवन भर की यादें. 2020 में मेरे साथ हुई एकमात्र अच्छी चीज के लिए. धन्यवाद.”
अतरंगी रे अब धनुष, सारा और अक्षय अभिनीत डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग हो चुकी है. यह 24 दिसंबर को रिलीज हुई थी. सारा ने अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बाद में उन्होंने सिम्बा, लव आज कल और कुली नंबर 1 में नजर आई. अब जब अतरंगी रे रिलीज़ हो गई है.
गौरतलब है कि सारा अली खान ने ‘अतरंगी रे के रिलीज से पहले अपनी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तसवीरों सारी फिल्म के सेट से ली गई थी. किसी फोटो में वो क्रिकेट खेलती दिख रही थी तो किसी तसवीर में दुल्हन के गेटअप में नजर आई. हर फोटो में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थी.