खरसावां के पंजाब नेशनल बैंक में चोरी की कोशिश, ताला तोड़ने में रहे असफल

खरसावां के पदमपुर गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी के नियत से बैंक के अंदर घुसने का प्रयास किया, परंतु इसमें वे चोर चोरी करने में असफल रहे. इस मामले में बैंक प्रबंधक के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ खरसावां थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2020 2:58 PM
an image

खरसावां : खरसावां के पदमपुर गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी के नियत से बैंक के अंदर घुसने का प्रयास किया, परंतु इसमें वे चोर चोरी करने में असफल रहे. इस मामले में बैंक प्रबंधक के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ खरसावां थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह बैंक के मुख्य गेट का शटर व ग्रिल का एक ताला टूटा हुआ मिला. जानकारी मिलने पर बैंक के प्रबंधक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस की टीम में पदमपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा में पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इसमें देखा गया कि बैंक के मुख्य गेट का ताला को थोड़ कर शटर को खोल कर उपर उठाया गया है. इसके बाद के ग्रिल में लगे दो अन्य ताला को खोलने का प्रयास किया, परंतु इसमें वे असफल रहे.

Also Read: खरसावां में 14 वर्षीय नाबालिग से गैंपरेप के दो आरोपी गिरफ्तार, 11 अगस्त को हुई थी घटना

जब मुख्य गेट से बैंक के अंदर घुसने में चोर नाकाम रहे, तो चोरों ने जिस कमान में बैंक संचालित हो रही है, उसके पिछले दिवार को भी तोड़ने का प्रयास किया. बैंक के मजबुत दिवार में भी सेंध लगाने में चोर असफल रहे. खरसावां पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक प्रवीण मोहंती के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे मामले की जंच में जुट गयी है. खरसावां थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी ने जल्द ही पूरे मामले का उदभेदन करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि यह मामला अनुसंधान में है.

Posted By: Pawan Singh

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version