Bihar News: पटना के बाद अब सारण में जेवरात कारोबारी से लूट, लाखों के गहने और नकदी लेकर अपराधी फरार

सारण जिले में अपराधियों ने जेवरात दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया है. हथियार के दम पर दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवरात और नकदी लूटकर अपराधी फरार हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2022 4:18 PM
an image

पटना में जेवरात कारोबारियों से लूट का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि सारण जिले में भी अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को निशाना बना लिया और दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया है. जिले के पानापुर बाजार स्थित रोशनी ज्वेलर्स में लूटेरे दिनदहाड़े घुसे और लाखों के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना जिले के पानापुर बाजार स्थित रोशनी ज्वेलर्स की है. दुकान के मालिक आभूषण के बैग और नकदी रखकर कहीं काम से निकले. इस दौरान उन्होंने घर के ही एक किशोर को दुकान पर बैठा दिया था. इसी दौरान बदमाश ग्राहक के वेश में घुसे.

बताया जा रहा है कि ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने गहना देखने की बात कही. दुकानदार ने गहना दिखाया तो हथियार तान दिया. बदमाश आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गये. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में दुकान मालिक वापस पहुंचे. उधर लूट की जानकारी मिलने के बाद अन्य दुकानदारों में आक्रोश है.

लूट के वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं अपराधियों की तलाश में भी पुलिस जुट गयी है. बता दें कि अभी सूबे के कई अलग-अलग जगहों से जेवरात कारोबारियों के साथ अपराधिक घटना की खबर सामने आ रही है.

Also Read: Bihar News: सारण में कूरियर बॉय के साथ लूट, भाग रहे बदमाशों से भिड़ा युवक तो मारी गोली, जख्मी

राजधानी पटना में हाल में ही दो जेवरात दुकानों में दिनदहाड़े लूट को अंजाम दिया गया. इस लूट के बाद व्यवसाइयों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सड़क पर उतर गये थे. विरोध में कारोबारियों ने अपने दुकानों को भी बंद रखा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version