BPSC TRE 2 : बिहार में शिक्षकों की नई भर्ती आज से बीपीएससी कर सकता है जारी, इन अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
BPSC TRE 2 : संभावना जताई जा रही है कि शनिवार को रिक्तियां जारी की जा सकती है. आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि शनिवार तक सबकुछ तय होने की संभावना है. पूर्व में आयोग ने आवेदन तीन नवंबर से लेने की जानकारी दी थी.
By Bimla Kumari | November 4, 2023 11:50 AM
BPSC TRE 2 : बिहार लोक सेवा आयोग दूसरे चरण के शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को अंतिम रूप देने की तैयारी में जुट गया है. इसे लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक दौर की बैठक कर ली गई है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शनिवार को रिक्तियां जारी की जा सकती है. आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि शनिवार तक सब कुछ तय होने की संभावना है. पूर्व में आयोग ने आवेदन तीन नवंबर से लेने की जानकारी दी थी. द्वितीय चरण के लिए मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के शिक्षकों के 69 हजार 692 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
नई शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए बढ़ सकती है रिक्तियां
बताएं आपको कि पहले चरण के रिक्त पदों को जोड़ दिया जाए तो शिक्षकों की नियुक्ति की संख्या बढ़ेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1.20 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की बात कही है. ऐसी स्थिति में शिक्षा विभाग रिक्तियों को जोड़ सकती है.
नई शिक्षक भर्ती के लिए ये कर सकते हैं आवेदन
नई शिक्षक भर्ती में सीटीईटी, बीटेट, एसटीईटी, बीएड पास अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा. यानी, कक्षा छह से आठवीं, नौवीं से दसवीं और 11वीं से 12वीं के लिए शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे. इसके अलावा अति पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) प्रधानाध्यपक से संबंधित शिक्षक नियुक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस भर्ती में प्राइमरी शिक्षकों की वैकेंसी होगी.
टीआरई-1 में कम नवंबर वालों को मिल सकता है मौका
बताएं आपको कि टीआई-1 में 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती निकली थी. नियुक्ति के लिए 1,20,336 शिक्षकों का चयन हुआ, जिसमें करीब 10 हजार शिक्षक जॉइनिंग के लिए नहीं पहुंचे. ऐसे में बीपीएससी इन वैकेंसी को भरने के लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी कर सकता है. जिसमें क्वालिफाइंग अंक प्राप्त करने वाले जिन उम्मीदवारों का चयन कुछेक मार्क्स कम रहने की वजह से नहीं हो पाया था, उन्हें भी दोबारा मौका मिल सकता है.
न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा 25 नवम्बर से
बीपीएससी ने 32वीं न्यायिक सेवा की मुख्य लिखित परीक्षा 25 नवम्बर से शुरू होगी. यह परीक्षा लगातार 29 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी.