JSSC CGL 2023 Exam: कब जारी होगा झारखंड सीजीएल का एडमिट कार्ड? जानें परीक्षा की नई तारीख
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से आयोजित होनेवाली झारखंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2023 की तारीख जारी कर दी है. इसके साथ ही एडमिट कार्ड कब जारी होगा इस लेकर आयोग ने क्या कहा है. जानिए यहां.
By Nutan kumari | January 10, 2024 9:19 AM
JSSC CGL 2023 Exam Date: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JGGLCCE) के लिए तारीख की घोषणा कर दी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (JSSC CGL Exam 2023) का आयोजन 28 जनवरी और 4 फरवरी को होगी. JSSC ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर 09 जनवरी 2024 को परीक्षा की संशोधित तिथि जारी कर दी है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in से एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.
JSSC CGL 2023 Exam Date: ऐसे चेक करें एग्जाम शेड्यूल
एग्जाम शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा.
वेबसाइट की होम पेज पर What’s New के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद Important Notice Regarding JGGLCCE-2023 के लिंक पर जाना होगा.
अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से लॉगिन करें.
एग्जाम शेड्यूल खुलकर आ जाएगा.
एग्जाम शेड्यूल चेक करें और प्रिंट लेकर रख लें.
JSSC CGL 2023 Admit Card: कब होगा एडमिट कार्ड जारी
बता दें कि इससे पहले यह परीक्षा 21 और 28 जनवरी को होने वाली थी. यह परीक्षा पहले भी तीन बार टल चुकी है. पहले यह परीक्षा 14-15 अक्टूबर 2023 को होनेवाली थी. बाद में इसकी तारीख 16-17 दिसंबर की गई थी. एडमिट कार्ड को लेकर जेएसएससी ने कहा कि प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जल्द ही जारी किया जाएगा. हालांकि अभी तक इसके लिए तारीख की घोषणा नहीं की गई है.
JSSC CGL 2023 Exam Date: कैसा होगा परीक्षा पैटर्न
JSSC CGL 2023 का एग्जाम (OMR) पर आधारित होगा.
यह परीक्षा तीन फेस में कराई जाएगी. पेपर को 2 घंटे में पूरा करना होगा.
पहले पेपर में कुल 120 सवाल होंगे, जिसके लिए 360 अंक निर्धारित किया गया है.
वहीं, दूसरे पेपर में 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिसके लिए 300 अंक मिलेगा.
पेपर तीन में 150 सवाल होंगे, जिसके लिए 450 नंबर दिया जाएगा.
बता दें कि कुल सवालों की संख्या 370 होगी. कुल मिलाकर 1100 अंक मिलेंगे.
तीन पेपर को पूरा करने के लिए कैंडिडेट्स को पूरे 6 घंटे का समय दिया जाएगा.