IB Recruitment 2023: आईबी में ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए बंपर नौकरियां, एक लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी
गृह मंत्रालय के अंतर्गत आनेवाले इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के 995 पदों पर आवेदन मांगे गये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर 15 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
By Nutan kumari | December 3, 2023 5:58 AM
IB Recruitment 2023: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के अंतर्गत आनेवाले इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सीधी भर्ती के तहत असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (एसीआईओ), ग्रेड-II के 995 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर 15 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900-1,42,400 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी- टियर-1 व टियर-2. टियर-1 में 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन पूछे जायेंगे. ये प्रश्न करेंट अफेयर्स, जनरल स्टडी, न्यूमेरिक एप्टीट्यूड, रीजनिंग/ लॉजिकल एप्टीट्यूड, इंग्लिश विषयों पर आधारित होंगे. टियर-II परीक्षा 50 अंकों की डिस्क्रिप्टिव टाइप की होगी, जिसमें एस्से एवं इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन एंड प्रेसिस राइटिंग से संबंधित प्रश्न होंगे. दोनों परीक्षाओं की अवधि एक-एक घंटे की होगी.
आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 450 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, अनारक्षित श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों को 550 रुपये का भुगतान करना होगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.