आईआईटी कानपुर में 95 पदों पर भर्ती निकली है.आईआईटी कानपुर में जूनियर टेक्नीशियन, डिप्टी रजिस्ट्रार, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, जूनियर सुपरिटेंडेंट, ड्राइवर समेत अन्य पद भी शामिल हैं. 16 नवंबर तक अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन IIT कानपुर की वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर आवेदन की प्रतिक्रिया को देख सकते हैं. बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख 16 नवंबर 2021 है. उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, अनुभव, चयन प्रक्रिया और अन्य सहित IIT कानपुर भर्ती 2021 नौकरी अधिसूचना का विवरण देख सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता के अनुसार एक या इससे ज्यादा पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक पद के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है. जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की अंग्रेजी या हिन्दी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. जिन उम्मीदवारों के पास हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेशन या अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करने की डिग्री या डिप्लोमा है, उन्हें वरीयता पहले दी जाएगी.
हिंदी ऑफिसर, स्टूडेंट्स काउंसलर, डिप्टी रजिस्ट्रार और असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद के लिए एक एक्सपर्ट पैनल के सामने रिटर्न एग्जाम होगा. यह एग्जाम ऑफलाइन मोड में होगा. लिखित परीक्षा के साथ इंटरव्यू भी होगा.
इन पदों पर आवेदक कर सकते है आवेदन – डिप्टी रजिस्ट्रार के लिए 3 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 9 पद, हिंदी ऑफिसर का 1 पद, स्टूडेंट्स काउंसलर का 1 पद, जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट के 13 पद, जूनियर सुपरिटेंडेंट के 15 पद, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के 4 पद, जूनियर टेक्निशियन के 17 पद, जूनियर असिस्टेंट के 31 पद और ड्राइवर का 1 पद पर भर्ती की जाएगी.
इस तरह कर सकते है आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जाएं. उसके बाद विज्ञापन संख्या 1/2021 के लिए भर्ती पोर्टल पर जाएं.
यहां आपको अपनी मेल आईडी, पासवर्ड के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा.
इसके बाद एक ऑनलाइन फॉर्म आयेगा उसे भरना होगा.
फॉर्म भरने के बाद, उम्मीदवारों को पद के आधार पर 250 रुपये या 500 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा.
Also Read: श्रेया तिवारी ने पहले ही अटेम्प्ट में IIT Exam में लहराया परचम, Aspirants को दिए ये टिप्स
रिपोर्ट: आयुष तिवारी
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे