Home Badi Khabar सतपाल महाराज, धन सिंह रावत या धामी… कौन बनेगा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री? कल होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक

सतपाल महाराज, धन सिंह रावत या धामी… कौन बनेगा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री? कल होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक

0
सतपाल महाराज, धन सिंह रावत या धामी… कौन बनेगा उत्तराखंड का मुख्यमंत्री? कल होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक

उत्तराखंड विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्य कल सुबह 11 बजे विधानसभा में शपथ लेंगे. बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि, शाम को विधायक दल की बैठक होगी. बता दें, उत्तराखंड में जीत के बाद राज्य में बीजेपी सरकार गठन की तैयारी में जुटी है. बीजेपी में इसको लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. इधर, रविवार को उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई बीजेपी नेताओं से मुलाकात किया.

गौरतलब है कि, उत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर जारी कवायद के बीच रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, संगठन महासचिव बी एल संतोष और राज्य के केंद्रीय चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के अलावा उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे.

धामी के दोबारा सीएम बनने की संभावना: सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले हो रही इस बैठक में विधायक दल के नेता के नाम पर चर्चा हुई. उत्तराखंड के लिए बड़ी समस्या है कि, बीजेपी की जीत के बाद भी मुख्यमंत्री धामी अपनी खटीमा सीट से हार गए हैं. ऐसे में सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, इसे लेकर भाजपा में मंथन चल रहा है. हालांकि, हार के बाद भी धामी सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.

ये भी हैं सीएम पद के दावेदार: भले ही धामी सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं, लेकिन सूत्रों से जो खबर मिली है उसके मुताबिक, विधायक सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी भी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. इन्ही सब मुद्दों को लेकर कल बीजेपी विधायक दल की बैठक हो रही है. हालांकि, सूत्रों का ये भी कहना है कि इनमें धामी ही सबसे प्रबल दावेदार हैं. उनके दोबारा सीएम बनने की संभावना ज्यादा है, क्योंकि युवा और ऊर्जावान होने के साथ-साथ धामी के नाम पर ही बीजेपी ने चुनाव लड़ा था और शानदार जीत दर्ज की.

भाषा इनपुट के साथ

Posted by: Pritish Sahay

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version