हजारीबाग : सावन में प्रकट हुए भोलेनाथ, देखने के लिए श्रद्धालुओं का लगा तांता

सावन माह में शिवलिंग का प्रकट होना शुभ माना जाता है. ऐसे में हजारीबाग में मंदिर के नीचे शिवलिंग प्रकट हुआ है. बताया जा रहा है कि मंदिर की कुछ दिनों से जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा था. इसी दौरान 3 फिट का शिवलिंग लोग को दिखाई दिया. शिवलिंग को देखने के लिए आसपास के गांव के लोग जुट रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2023 2:54 PM
an image

हजारीबाग, अजय ठाकुर : सावन का महीना, शिव जी की पूजा एवं भक्ति के लिए महत्वपूर्ण होता है. भगवान शिव के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. वे शिवालयों में शिवलिंग की पूजा करते हैं, धूप, दीप, फूल, बेल पत्र, बिल्व पत्र और गंगाजल से भगवान शिव की आराधना करते हैं. ऐसे में एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे लोग चमत्कार मान रहे हैं. दरअसल, हजारीबाग जिले के चौपारण मानगढ़ गांव में मंगलवार को 53 साल पुराना मंदिर का जीर्णोद्धार के दौरान शिवलिंग मिला है. शिवलिंग प्रकट होने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गयी. पूजा अर्चना शुरू हो गया है.

बता दें कि सावन माह में शिवलिंग का प्रकट होना शुभ माना जाता है. शिवलिंग पर श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक कर पूजा पाठ प्रारम्भ किया जा रहा है. जिस मंदिर के नीचे शिवलिंग प्रकट हुआ. उसका निर्माण 1970 ग्रामीणों के सहयोग से हुआ है. मंदिर की कुछ दिनों जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा थी. इसी दौरान 3 फिट का शिवलिंग लोग को दिखाई दिया. शिवलिंग को देखने के लिए आसपास के गांव के लोग भारी संख्या में जुट रहे हैं. शिवलिंग के आसपास भक्तों का तांता लग गया है.

दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की

इधर, हजारीबाग के विभिन्न शिवालयों में दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. भगवान शिव का जलाभिषेक किया. बुढ़वा महादेव, पिपलेश्वर धाम मंदिर, ओकनी मंदिर, मटवारी शिव मंदिर, बाबूगांव, लाखे, मटवारी, कुम्हारटोली, विष्णुपुरी, ग्वालटोली, बड़ा बाजार सहित सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के बाद हजारों श्रद्धालु देवघर के लिए रवाना हुए. बुढ़वा महादेव मंदिर में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व विधायक निर्मला देवी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने श्रद्धालुओं के साथ रुद्राभिषेक किया. राज्यवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की.

अंबा प्रसाद ने कहा कि भगवान भोलेनाथ सबकी कामनाएं पूरी करें. पूरा मंदिर परिसर भगवान भोले के जयकारे और ऊं नमः शिवाय के जप से गुंजायमान रहा. रुद्राभिषेक में बड़कागांव प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, केरेडारी प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, हजारीबाग रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष पवन गुप्ता, राजकुमार साव, संजीव गुप्ता, उदय साव, पंकज सिंह, अमर कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

टाटीझरिया के मंदिरों में भक्तों ने किया अभिषेक

श्रावण माह की दूसरी सोमवारी पर प्रखंड के बाबा फौजदारी मंदिर होलंग, बाबा बालक नाथ मंदिर, शिव मंदिर टाटीझरिया, डहरभंगा, केसडा, बौधा, मंडपा, खंभवा, धरमपुर, डुमर, कोल्हू, मुरूमातु, मायापुर, जरूवाडीह, खैरा, बेडम, नारायणपुर, मंगरपट्टा, बेरहो, दूधमनिया, बेडमक्का, झरपो, भराजो सहित विभिन्न शिवालयों में भक्तों ने जल और दूध से अभिषेक किया. लोगों ने भगवान भोलेनाथ की आराधना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.

बड़कागांव के मंदिरों में उमड़ी भीड़

बुढ़वा महादेव के अलावा बड़कागांव के रामजानकी शिव मंदिर, राधेश्याम शिव मंदिर, पंडित मोहल्ला शिव मंदिर, रेंज ऑफिस के शिव मंदिर, ब्लॉक व थाना के शिव मंदिर, पकरीबरवाडीह, हरली, महुगाई कला, बरसो, नापो के मुरली पहाड़, शिवाडीह, सांढ़, नया टांड़ और बिश्रामपुर के शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना की गयी.

Also Read: PM Kisan Yojana: जल्द ही कर लें ये काम, नहीं तो अटक सकता है पीएम किसान की 14वीं किस्त का पैसा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version