Sawan Recipe: सावन के व्रत में खाएं फलाहारी मखाना चाट, जानिए क्या है रेसिपी
Sawan Recipe: अगर आप सावन में व्रत करती हैं और आपको हर बार यह सोचना पड़ता है कि व्रत के दौरान क्या नया और चटपटा खाएं, तो नीचे आपकी मदद के लिए मखाना चाट की रेसिपी दी गई है.
By Tanvi | July 24, 2024 10:36 PM
Sawan Recipe: सावन का महीना शुरू होते ही सभी भक्त भगवान शिव की आराधना करने में जुट जाते हैं. महिलायें और लड़कियां सावन में सोमवार का व्रत करती हैं. व्रत के दौरान वो फलाहारी चीजे खा सकती हैं, लेकिन फलाहारी खाने में ज्यादा ऑप्शन नहीं होने के कारण, उन्हें वही पुरानी फलाहारी चीजें ही खानी पड़ती है, इसलिए आज हम आपको ऐसी नई फलाहारी चटपटी चाट की रेसिपी बताने जा रहें हैं, जो बनाने में भी काफी आसान है और आपको व्रत के दौरान बहुत पसंद भी आएगी, तो आइए जानते हैं क्या है मखाना चाट बनाने की रेसिपी.