गिरिडीह में स्कूल बस का एक्सीडेंट, घने कोहरे के कारण ऑटो से हुई टक्कर

गिरिडीह में बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस सड़क हादसा का शिकार हो गई. घने कोहरे के कारण बस की एक ऑटो से सीधी टक्कर हो गई. घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं.

By Jaya Bharti | January 9, 2024 10:16 AM
an image

बेंगाबाद (गिरिडीह), अशोक शर्मा : गिरिडीह के बेंगाबाद में स्कूली बच्चों ले जा रही बस का एक्सीडेंट हो गया. सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी, तभी खंडोली मोड़ के पास घने कोहरे के बीच एक ऑटो से टकरा गई. ऑटो विपरीत दिशा से आ रही थी, ऐसे में बस और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गई. बता दें कि बस बेंगाबाद इलाके से बच्चों को लेकर बनहती गाने में स्थित सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल जा रही थी, जबकि ऑटो गिरीडीह से वापस डोमापहाड़ी गावं आ रही थी. इस टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए, जबकि ऑटो चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. गनीमत रही कि स्कूल बस में सवार सभी बच्चे बाल-बाल बच गए और सभी सुरक्षित हैं.

सड़क हादसे के बाद बस चालक भागकर गया और स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, घटना स्कूल से महज ढाई किलोमीटर पहले हुई. जानकारी मिलते ही स्कूल से दूसरी बस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और सभी बच्चों और चालक खलासी के साथ विद्यालय चली आई. इधर घायल ऑटो चालक मनोज रजक के परिजनों और ग्रामीणों ने बस चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. मनोज रजक डोमापहाड़ी गांव का रहने वाला है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version