UP News: बरेली में छेड़छाड़ के विरोध पर शोहदों ने छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका, हाथ-दोनों पैर कटे, तीन निलंबित

अधिवक्ता चाचा ने आरोप लगाया कि एक युवक उनकी भतीजी को कोचिंग से आने-जाने के दौरान कुछ महीने से अपने साथियों के साथ छेड़ता था. ताजा घटनाक्रम में भी युवक ने छात्रा के कोचिंग से लौटने के दौरान फिर छेड़छाड़ की थी. उसने विरोध किया तो उसे खड़ौआ रेलवे क्रॉसिंग पर फेंक दिया.

By Sanjay Singh | October 11, 2023 11:14 AM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां के सीबीगंज थाना क्षेत्र के खड़ौआ रेलवे क्रॉसिंग पर कोचिंग से लौट रही एक छात्रा के साथ शोहदों ने छेड़छाड़ की. इसका विरोध करने पर छात्रा को ट्रेन के आगे फेंकने का आरोप है. छात्रा का एक हाथ और दोनों पैर कट गए हैं. उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां बुधवार को ऑपरेशन के बाद उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. इस प्रकरण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए प्रभारी निरीक्षक सीबीगंज, चोकी इंचार्ज और बीट सिपाही को सस्‍पेंड कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने पुलिस की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने छात्रा के इलाज की व्यवस्था के निर्देश देने के साथ पांच लाख रुपए की राहत राशि तत्काल देने को कहा है. मुख्यमंत्री के कड़ा रुख अपनाने के बाद जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुधवार को अस्पताल में पहुंचे. उन्होंने छात्रा के इलाज में हर संभव सहायता की बात कही है. इसके बाद छात्रा को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने की बात कही जा रही है. उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.उधर इस प्रकरण में आरोपी युवक विजय मौर्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पिता को भी पुलिस ने पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है.


12वीं की छात्रा को काफी समय से परेशान कर रहे थे शोहदे

शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 12वीं क्लास की छात्रा सीबीगंज में कोचिंग पढ़ती है. वह मंगलवार शाम कोचिंग पढ़कर लौट रही थी. उसके अधिवक्ता चाचा ने आरोप लगाया कि एक युवक उनकी भतीजी को कोचिंग से आने-जाने के दौरान कुछ महीने से अपने साथियों के साथ छेड़ता था. कहा जा रहा है कि छात्रा के घरवालों ने आरोपी युवक के परिजनों से शिकायत की थी. मगर, वह युवक नहीं माना. ताजा घटनाक्रम में भी युवक ने छात्रा के कोचिंग से लौटने के दौरान फिर छेड़छाड़ की थी. उसने विरोध किया. इसके बाद खड़ौआ रेलवे क्रॉसिंग पर उसे फेंक दिया, जहां वह लहुलुहान हालत में मिली थी. उसका एक हाथ और दोनों पैर कट गए.

बुधवार को किया गया ऑपरेशन

चाचा के मुताबिक जानकारी करने पर पता चला है कि छेड़छाड़ करने वाले दोनों युवकों ने छात्रा को रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की थी. इसका विरोध करने पर ट्रेन के आगे फेंक दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने छात्रा को इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया गया है. उसका बुधवार सुबह ऑपरेशन किया गया. हालांकि, पुलिस अफसरों का कहना है कि एक युवक का नाम सामने आया है. छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका गया है या ट्रेन के रेलवे क्रॉसिंग से गुजरने के दौरान चपेट में आने से यह हादसा हुआ है, इसकी जांच की जा रही है. उधर निजी अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि छात्रा के दोनों पैर घुटने से नीचे कट गए हैं.उसका बाया हाथ भी काटा है. हालत चिंताजनक है.

Also Read: लखनऊ: JPNIC जाने का रास्ता बंद करने पर अखिलेश यादव भड़के, कहा- माल्यार्पण के लिए करनी पड़ेगी ‘संपूर्ण क्रांति’
मोबाइल फोन की लोकेशन से आरोपियों की जांच पड़ताल

पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है. कहा जा रहा है कि आरोपियों के रेलवे क्रॉसिंग पर होने की पुष्टि के लिए उनके मोबाइल फोन की लोकेशन के साथ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से जांच पड़ताल ली जाएगी. इसके साथ ही रेलवे क्रॉसिंग के केबिनमैन के भी बयान लेने की तैयारी है. उधर छात्रा के परिजनों ने शोहदों पर करीब दो महीने से रास्ते में रोक कर परेशान करने का आरोप लगाया है, उससे भी सवाल उठ रहे हैं. आरोपियों के परिवार में एक महिला प्रधान है. इसके साथ ही परिजनों ने कई अन्य आरोप भी लगाए हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version