हजारीबाग में स्कूल वैन पलटने से एक दर्जन बच्चे घायल, चालक की मौत

कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कटकमसांडी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना हो गई. इसमें एक ओमनी वैन की एक बस से सीधी टक्कर हो गई. ओमनी में सवार एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गये. ओमनी वैन के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Mithilesh Jha | December 8, 2023 10:46 AM
an image

हजारीबाग जिले में एक स्कूल वैन पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं. घटना कटकमसांडी थाना क्षेत्र की है. बताया गया है कि जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कटकमसांडी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना हो गई. इसमें एक ओमनी वैन की एक बस से सीधी टक्कर हो गई. ओमनी में सवार एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गये. ओमनी वैन के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पाते ही कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा, समाजसेवी पप्पू पांडेय, कटकमसांडी की मुखिया कुमारी श्रीति पांडेय घटनास्थल पर पहुंचीं. इन लोगों ने मिलकर सभी घायलों को हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना में घायल हुए बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी बच्चे संत अगस्टिन प्लस टू हाई स्कूल जलमा छड़वा के छात्र हैं. वे वैन से प्लस टू हाई स्कूल जलमा छड़वा पढ़ने आ रहे थे. घटना सुबह लगभग आठ बजे की है. सभी बच्चे कटकमसांडी क्षेत्र के हैं. घटना के बाद बच्चों के परिजनों के बीच अफरातफरी मच गयी. लोग रोने-चिल्लाने लगे. कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version