Prayagraj News: AU की पुरा छात्रा SDM रत्निका श्रीवास्तव ने बताया, कैसे करें सिविल सर्विसेज की तैयारी
एसडीएम कुशीनगर रत्निका श्रीवास्तव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं को तैयारी करने के टिप्स दिए. उन्होंने बताया कि सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2021 9:44 PM
Prayagraj News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में चल रही ‘जितनी शाखाएं उतने वृक्ष’ श्रृंखला कार्यक्रम के तहत वेबिनार में रविवार को भूगोल विभाग की पुरा छात्रा और 2018 बैच में चयनित एसडीएम कुशीनगर रत्निका श्रीवास्तव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं को तैयारी करने के टिप्स दिए. उन्होंने बताया कि सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. प्रारंभिक परीक्षा से लेकर मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए उन्होंने विस्तार से जानकारी दी.
रत्निका श्रीवास्तव ने कहा कि आज तैयारी करने की सारी सामग्री उपलब्ध है. इंफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी के दौर में छात्र और छात्राएं लिखने की आदत भूलते जा रहे हैं. यूपीएससी और यूपीपीएससी मैं चाहे जितनी आपकी जानकारी हो, लेकिन सबसे आवश्यक है कि आप दिए हुए समय में टॉपिक को लिखना जाने और अगर मगर छोड़कर पूरे आत्मविश्वास के साथ किसी कार्य को करने के लिए आप ठान लेंगे तो सफलता निश्चित है.
एसडीएम कुशीनगर रत्निका श्रीवास्तव ने कहा कि जब आप की तैयारी हो जाती है तो आपको एक नहीं, कई नौकरियां मिलती हैं. इसलिए जिस विषय में आप तैयारी कर रहें हैं, उसमें रुचि पैदा करें और एक रणनीति तैयार करें. आंसर लिखने से पहले स्टडी और रणनीति बनाएं. सफलता निश्चित मिलेगी. इस कार्यक्रम को भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ए आर सिद्दीकी संचालित कर रहे थे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए.