T20 World Cup Semi Finals: इंग्लैंड से होगा भारत का सामना, जानें कब और कहां देखें मैच

भारतीय टीम ने रविवार को जिम्बाब्वे को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं इंग्लैंड ने अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अब दोनों टीमों के बीच 10 नवंबर को इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा.

By Sanjeet Kumar | November 7, 2022 9:11 AM
an image

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों के नाम सामने आ चुके हैं. ग्रुप 1 से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई तो वहीं ग्रुप 2 से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में एंट्री मार ली है. इसी के साथ ये भी तय हो गया है कि कौनसी टीम किस टीम से भिड़ेगी. भारतीय टीम 10 नवंबर को दूसरे समीफाइनल में एडिलेड में इंग्लैंड का सामना करेगी. तो चलिए आपको बताते हैं कि कब और कहां देखे सकते है लाइव मैच.

इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने रविवार को जिम्बाब्वे को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं इंग्लैंड ने अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. अब दोनों टीमों के बीच 10 नवंबर को इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. भारत ग्रुप 2 में सबसे ज्यादा अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर रही. जबकि इंग्लैंड ग्रुप 1 से टॉप 4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी. ऐसे में भारत का मुकाबला ग्रुप 1 की दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड से सेमीफाइनल में भिड़ेगी.

Also Read: T20 WC 2022: रोहित की दिवानगी फैन को पड़ी मंहगी, चुकाने पड़ेंगे लाखों रूपये, कप्तान ने दिखाया बड़ा दिल!
पिच रिपोर्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा. इस पिच पर बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है. शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज को भी मदद मिलती है. टी20 में यहां का औसत स्कोर 170 रहा है. ऐसे में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.

कब और कहां देखें लाइव?

दोनों सेमीफाइनल मैचों का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी उपलब्ध होगी. मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार ऐप के साथ जियो टीवी जैसी टीवी ऐप पर भी मैच देख सकते हैं.

भारतीय टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

स्टैंडबाई प्लेयर्स: , मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर

इंग्लैंड टीम स्क्वॉड

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टोप्ले, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, अलेक्स हेल्स

रिजर्व प्लेयर्स – लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टीमल मिल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version