बालासोर रेल हादसे को लेकर सरायकेला जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, हताहत की सूचना पर कर सकते हैं कॉल

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में घायलों की सहायता के लिए सरायकेला जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिले के किसी भी जन की हताहत होने की सूचना हो तो सहायता के लिए लोग हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2023 3:18 PM
an image

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में घायलों की सहायता के लिए सरायकेला जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिले के किसी भी जन की हताहत होने की सूचना हो तो सहायता के लिए लोग हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर अनुमंडल और जिला स्तर पर जारी किया गया है. आप क्षेत्र के बीडीओ और सीओ से संपर्क स्थापित कर सकते हैं. यह जानकारी डीसी अरवा राजकमल ने दी.

हेल्पलाइन नंबर

अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला- 919431161942

अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल- 918002969234

पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय – 919546897906

प्रखंड विकास पदाधिकारी का मोबाइल नंबर

  • सरायकेला- 9934165902

  • खरसावां- 919631315411

  • कुचाई- 919835330602

  • राजनगर- 919955314648

  • गम्हरिया- 918002529187

  • चांडिल- 919572499399

  • इचागढ़- 919905706914

  • नीमडीह- 917781816830

  • कुकड़ू- 917033555357

अंचल अधिकारी का मोबाइल नंबर

  • सरायकेला- 917091275285

  • खरसावां- 919631315411

  • कुचाई- 919508696950

  • राजनगर- 918986803844

  • गम्हरिया- 919430144892

  • चांडिल- 919990448851

  • इचागढ़- 919608030955

  • नीमडीह- 919801106552

  • कुकड़ू- 917033555357

ओडिशा रेल हादसे में 288 लोगों की मौत

बता दें कि ओडिशा के बालासोर में बाहनगा बाजार स्टेशन के पास हुए भीषण हादसे में कम से कम 288 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 1,100 से अधिक यात्री घायल बताए जे रहे हैं, इनमें से कई ऐसे भी हैं, जिनकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है.

Also Read: ओडिशा रेल हादसा : सीएम नवीन पटनायक ने की मुआवजे की घोषणा, केंद्रीय मंत्री मंडाविया भी पहुंचे भुवनेश्वर

खमारडीह में ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत

इधर चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसावां- बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर एक वृद्ध (65 वर्षीय) का शव मिला है. आशंका जतायी जा रही है कि शनिवार को किसी ट्रेन से कट कर उसकी मौत हो गयी होगी. वृद्ध का शव खमारडीह-कुचाई नाला के समीप रेलवे ट्रैक के डाउन लाइन (पोल संख्या 293/10 एवं 12) के बीच मिला है. इसकी जानकारी मिलने पर आमदा ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लिया. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी. आमदा ओपी पुलिस आसपास के लोगों को बुला कर शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version