सरायकेला थाना हाजत में नाबालिग ने बेल्ट के सहारे लगाई फांसी, एसपी ने थाना प्रभारी को किया निलंबित

सरायकेला बाल मित्र थाना के बाथरूम में बेल्ट के सहारे फांसी लगा कर किशोर ने आत्महत्या कर ली है. मृतक का नाम मोहन बुड्डू है. उसकी उम्र 17 वर्ष है. वह घाटशिला के धामलभूम का रहने वाला बताया जा रहा है. एसपी ने थाना प्रभारी मनोहर कुमार को प्रथम दृष्टया दोषी करार देते हुए निलंबित कर दिया है.

By Rahul Kumar | November 3, 2022 12:31 PM
feature

सरायकेला बाल मित्र थाना के बाथरूम में बेल्ट के सहारे फांसी लगा कर किशोर ने आत्महत्या कर ली है. मृतक का नाम मोहन बुड्डू है. उसकी उम्र 17 वर्ष है. वह घाटशिला के धामलभूम का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना बुधवार दिन की है. वहीं मामले का खुलासा देर रात हुआ है. बाथरूम में बेल्ट के सहारे फांसी लगाने की की सुचना पर आनन फानन में उससे में नीचे उतारा गया.

थाना पहुंचे एसपी आनंद प्रकाश

मामले की जानकारी मिलने पर देर रात एसपी आनंद प्रकाश, एसडीपीओ हरविंदर सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी थाना पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक का सरायकेला थाना क्षेत्र के एक लडकी के साथ प्रेम संबंध था. दोनों फरार हो गये थे. लड़की के परिजन दोनों को खोज कर 30 अक्टूबर को सरायकेला पुलिस के हवाले कर दिया था. हालांकि दोनों ही नाबालिक होने के की वजह से लड़की के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी. वहीं परिजन लड़की को अपने साथ ले गए थे.

Also Read: Cleanliness Campaign: प्रभात खबर के आह्वान पर गरगा नदी के छठ घाट पर जुटे बोकारोवासी, चलाया सफाई अभियान

चार दिनों से हाजत में रखी थी पुलिस

मृतक को पुलिस चार दिनों तक हाजत में ही रखी हुई थी. बुधवार को बाल मित्र थाना के हाजत में उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया. मामले पर एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि थाना हाजत में आत्महत्या करने के मामले पर पुलिस जांच कर रही है. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. मामले पर दंडाधिकारी की उपस्थिति में थाना में यूडी केस दर्ज करते हुए एसपी ने थाना प्रभारी मनोहर कुमार को प्रथम दृष्टया दोषी करार देते हुए निलंबित कर दिया है. वहीं अगले आदेश तक इंस्पेक्टर राम अनुप महतो को प्रभारी बनाया गया है. पुलिस फिलहाल परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. समाचार लिखे जाने तक पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला से परिजन सरायकेला नहीं पहुंचे थे. पुलिस ने शव को देर रात सदर अस्पताल के शीत गृह में रख दिया है.

मेडिकल बोर्ड गठन कर होगा पोस्टमार्टम

मृतक किशोर का सरायकेला सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड गठन कर पोस्टमार्टम होगा. मामले पर पुलिस भी परिजनों के आने का इंतजार कर रही है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version