देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 339 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10,363 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,035 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 8,988 लोगों का अब भी इलाज जारी है. लोग लगातार मदद के लिए सामने आ रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक बार फिर से मदद के लिए सामने आए हैं. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को 25 हज़ार पर्सनल प्रोटेक्टिव यूनिट (PPE) दान किए हैं.
शाहरुख ने राज्य में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ संघर्ष कर रहे चिकित्साकर्मियों के लिए सोमवार को पीपीई किट मुहैया कराई थी. शाहरुख के इस योगदान के लिए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने उनका शुक्रिया अदा किया है.
टोपे ने ट्वीट किया, ‘‘25,000 पीपीई किट मुहैया कराने के लिए शाहरुख खान का बहुत बहुत धन्यवाद. यह कोविड-19 के खिलाफ हमारे संघर्ष और चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा में बहुत मदद करेंगे.’
शाहरुख खान ने स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा,’ आपकी मदद के लिए धन्यवाद सर. हम सभी इस प्रयास में हैं कि हम अपनी और मानवता की रक्षा कर सकें. सेवा देकर काफी खुश हूं. आपका परिवार और टीम सुरक्षित और स्वस्थ हो.’
बता दें कि इससे पहले शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान ने अपने चार मंजिला निजी कार्यालय में कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए स्थान मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया था. खान इस संकट में देश की मदद के लिए पहले भी कई पहलों की घोषणा कर चुके हैं.
इससे पहले शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स, एंटरटेनमेंट कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और रेड चिलीज वीएफएक्स और एनजीओ मीर फाउंडेशन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया था. इसकी जानकारी किंग खान ने ट्वीट करके दी थी. इस पोस्ट के साथ शाहरुख खान एक लेटर पोस्ट किया था जिसमें जानकारी दी गई थी कि कौन सा संगठन किस तरह से लोगों की मदद करेगा.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की मंगलवार को घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इस महामारी को परास्त करने के लिये यह जरूरी है. प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि राज्यों एवं विशेषज्ञों से चर्चा और वैश्विक स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाया जा रहा है. बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन का वर्तमान चरण आज (14अप्रैल) समाप्त हो रहा है.