शाहरुख खान के बेटे आर्यन वेब सीरीज से डेब्यू करने के लिए तैयार, सामने आई डिटेल्स

आर्यन खान एक कॉमेडी सीरीज पर काम कर रहे हैं. आर्यन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में एक लेखन टीम के साथ एक वेब सीरीज बना रहे हैं जो हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री का एक काल्पनिक चित्रण होगा. वेब सीरीज के 2023 में फ्लोर पर आने की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2022 6:29 PM
feature

सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान के बड़े बेटे आर्यन खान सुर्खियों में छाए रहते हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो जाते हैं. फैंस उनके इंडस्ट्री में डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब खबरे हैं कि आर्यन खान ने कथित तौर पर अपनी वेब सीरीज पर काम करना शुरू कर दिया है.

आर्यन खान एक कॉमेडी सीरीज पर काम कर रहे हैं. Peepingmoon.com के अनुसार आर्यन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में एक लेखन टीम के साथ एक वेब सीरीज बना रहे हैं जो हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री का एक काल्पनिक चित्रण होगा. इसमें दिखाया जायेगा कि एक एक्टर को मुंबई में खुद को स्थापित करने के लिए कितनी मुश्किलों से गुजरना पड़ता है. वेब सीरीज के 2023 में फ्लोर पर आने की उम्मीद है.

अपने सूत्र के हवाले से वेबसाइट ने लिखा, “आर्यन इस टिनसेल्टाउन व्यंग्य पर अपने दम पर काम कर रहे हैं और शो रनर के रूप में काम करेंगे, लेकिन जरूरी नहीं कि वो इसका निर्देशन करेंगे. यह मुंबई फिल्म उद्योग में स्थापित एक मज़ेदार, मार्मिक और मनोरंजक कहानी है, जिसे एक उभरते हुए युवा अभिनेता और उसके दोस्तों के माध्यम से बताया गया है. स्टार किड होने के नाते आर्यन अच्छी तरह वाकिफ हैं कि फिल्म उद्योग कैसे काम करता है.

रिपोर्ट्स की मानें तो 2023 शाहरुख के परिवार के लिए एक यादगार और खास साल होनेवाला. आर्यन के साथ सुपरस्टार की बेटी सुहाना खान भी जोया अख्तर के द आर्चीज के रूपांतरण में अभिनय की शुरुआत करेंगी.

गौरतलब है कि आर्यन खान सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोवर्स हैं लेकिन उनकी कम ही तस्वीरें इंस्टा पर मौजूद है. पिछले दिनों उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो एयरपोर्ट पर अपने पापा किंग खान की केयर करते दिखे थे. फैंस ने उनकी तारीफ की थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version