शाहिद कपूर की OTT डेब्यू फर्जी इसी हफ्ते होगी रिलीज, इन खूबसूरत लोकेशंस पर शूट की गई है फिल्म

फर्जी ओटीटी पर अपने आप में एक खास सीरीज होने जा रही है जो किसी भी दूसरी बिग स्क्रीन फिल्म से कम नही होगी. इस शो को मुंबई, गोवा, अलीबाग, नेपाल और एक इंटरनेशनल लोकेशन जॉर्डन सहित कई अलग-अलग लोकेशंस पर शूट किया गया है.

By Budhmani Minj | February 7, 2023 3:34 PM
an image

शाहिद कपूर की क्राइम थ्रिलर फिल्म फर्जी का ट्रेलर देखने के बाद से ही दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज को ‘द फैमिली मैन’ जैसा सफल सीरीज दे चुके मेकर्स राज एंड डीके ने बनाया है. 8-एपिसोड की यह सीरीज बेहद बड़ी और ग्रैंड होने वाली है, जिसे दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा. फर्जी बड़े पैमाने पर क्राइम की दुनिया की झलक देती है और अपनी इस सीरीज की शूटिंग के लिए राज और डीके ने दुनिया भर के अलग अलग लोकेशन्स को एक्सप्लोर किया है.

इन खूबसूरत लोकेशंस पर हुई है फिल्म की शूटिंग

फर्जी ओटीटी पर अपने आप में एक खास सीरीज होने जा रही है जो किसी भी दूसरी बिग स्क्रीन फिल्म से कम नही होगी. इस शो को मुंबई, गोवा, अलीबाग, नेपाल और एक इंटरनेशनल लोकेशन जॉर्डन सहित कई अलग-अलग लोकेशंस पर शूट किया गया है.

राज और डीके पेश करना चाहते हैं कुछ अलग

जैसा कि हर शहर एक दूसरे से काफी अलग और शानदार हैं, हम फर्जी में कुछ लुभावने और दिल खुश करने वाले सीन्स को देखने की उम्मीद कर सकते हैं. आम तौर पर बजट और समय की कमी के चलते वेब सीरीजों की शूटिंग इतने बड़े पैमाने पर नही की जाती है और न ही शूटिंग के लिए लोकेशन्स एक्सप्लोर की जाती है. लेकिन इन सब से हटके राज और डीके ने दर्शकों को ग्रैंड अनुभव देने के लिए काफी मेहनत की है जो इससे पहले उन्होंने ओटीटी स्क्रीन्स पर नही किया है.

Also Read: भाबीजी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन का खुलासा-‘लड़के ने अचानक बाइक रोकी और मुझ पर सिंदूर मल दिया’
10 फरवरी को रिलीज होगी फर्जी

बता दें, शाहिद कपूर के साथ इस सीरीज में प्रतिभाशाली अभिनेता विजय सेतुपति, राशि खन्ना, के के मेनन, भुवन अरोरा, रेजिना कैसेंड्रा और अमोल पालेकर की प्रमुख भूमिकाएं हैं. डी2आर फिल्म्स द्वारा निर्मित यह सीरीज 10 फरवरी 2023 से भारत और 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. पिछले दिनों ही इसका ट्रेलर जारी किया गया था जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version