Home Badi Khabar शाहरुख खान ने आलिया भट्ट से मांगा काम, बोले- मुझे साइन कर लो, टाइम से शूट पर आऊंगा’, एक्ट्रेस का जवाब हो रहा वायरल

शाहरुख खान ने आलिया भट्ट से मांगा काम, बोले- मुझे साइन कर लो, टाइम से शूट पर आऊंगा’, एक्ट्रेस का जवाब हो रहा वायरल

0
शाहरुख खान ने आलिया भट्ट से मांगा काम, बोले- मुझे साइन कर लो, टाइम से शूट पर आऊंगा’, एक्ट्रेस का जवाब हो रहा वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ शूंटिग पूरी कर ली है. अब आलिया ने अपने प्रोडक्‍शन हाउस की पहली फिल्‍म ‘डार्लिंग्‍स’ (Darlings) पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसमें वो, व‍िजय वर्मा और शेफाली शाह नजर आएंगे. इसे लेकर एक्ट्रेस ने एक ट्वीट किया, जिसपर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने उनसे काम मांग लिया और कहा कि वो टाइम पर शूटिंग के लिए पहुंचेंगे. किंग खान के इस रिप्लाई पर आलिया ने भी दिल जीतने वाला जवाब दिया.

दरअसल, आलिया भट्ट ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रोड्यूसर के तौर पर मेरी पहली फिल्‍म लेकिन मैं हमेशा एक एक्‍टर पहले रहूंगी. मुझे नहीं पता ये क्‍या है. जब भी नई फिल्‍म शुरू करती हूं मुझे एक रात पहले से नर्वस महसूस होने लगता है, एक अजीब सी एनर्जी पूरे शरीर में महसूस होती है, पूरी रात सपने आते हैं.. अपनी लाइन गड़बड़ करती हूं.. कूदने लगती हूं, लेट होने के डर से सेट पर 15 म‍िनट पहले ही पहुंच जाती हूं. उम्‍मीद करती हूं कि यह भावना कभी मेरे अंदर से न जाए और जानी भी नहीं चाहिए… क्‍योंकि नर्वस होना इस बात की न‍िशानी है क‍ि आपको सच में परवाह है.’

एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर कई सारे रिएक्शन आए, लेकिन शाहरुख खान ने ऐसा रिप्लाई किया जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. किंग खान लिखते है, ‘इस प्रोडक्‍शन के बाद प्‍लीज मुझे अपनी अगली होम प्रोडक्‍शन के लिए साइन कर लेना. मैं शूट के ल‍िए टाइम पर आउूंगा और पूरी तरह प्रोफेशनल रहूंगा.’

शाहरुख खान के इस ट्वीट पर आलिया ने दिल जीतने वाला जवाब लिखा. वो लिखती है, ‘हाहाहहा मैं इससे ज्यादा और कुछ मांग ही नहीं सकती थी. डील डन, आपको साइन कर लिया. मेरे पसंदीदा को ढेर सारा प्यार.’ फैंस को दोनों की ये बातें काफी पसन्द आ रही है.

गौरतलब है कि आलिया भट्ट फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के अलावा ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वो बड़े बालों में नजर आने वाले है और उनका लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

Also Read: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अब ये किसे धोखेबाज कह रही है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये VIDEO

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version