भाई आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद सुहाना खान ने किया पहला पोस्ट, मां गौरी के बर्थडे पर लिखा स्पेशल पोस्ट
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का आज जन्मदिन हैं. इस मुश्किल भरे समय में सुहाना खान ने अपनी मां के लिए एक प्यारा सा पोस्ट लिखा है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2021 1:20 PM
Suhana khan post for gauri khan birthday: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के लिए बीते कुछ दिन काफी मुश्किल भरे रहे हैं. किंग खान की परेशानियां अभी खत्म नहीं हुई है. क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है और आज बेल की सुनवाई सुनवाई होनी है. इस बीच शाहरुख की पत्नी गौरी खान का आज जन्मदिन हैं. अपनी मां के लिए सुहाना खान ने एक प्यार भरा पोस्ट लिखा है.
गौरी खान का जन्मदिन इस बार अलग है. आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही गौरी ने अभी तक कुछ नहीं कहा है. आज उनके बर्थडे पर उनकी बेटी सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है. इस तसवीर में शाहरुख खान और गौरी दिख रही है. ये एक थोब्रैक फोटो है. एक्टर गौरी को गले लगाए हुए है और ये काफी खूबसूरत फोटो है.
इसे शेयर कर सुहाना खान ने कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे मां. कुछ ही देर पहले शेयर किए गए इस फोटो पर अबतक 150,368 लाइक्स आ चुके है और ये बढ़ता जा रहा है. इस पोस्ट पर महीप कपूर, अनन्या पांडे ने हार्ट इमोजी बनाकर कमेंट किया. ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि बीते दिन ऋतिक रोशन ने आर्यन खान के लिए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था. एक्टर ने लिखा था, मेरे प्यारे आर्यन, जिंदगी एक अजीब सफर है, लेकिन यह बहुत अच्छी भी है, क्योंकि इसमें कई तरह की परिस्थितियां आती है, भगवान दयावान है. वह सिर्फ मजबूत लोगों को कठिन परिस्थिति में डालते हैं. जिसमें प्रेशर महसूस करने की ताकत हो.
इस पोस्ट को सुहाना ने भी लाइक किया था. बता दें कि सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और स्टारकिड की तसवीरें इंटरनेट पर काफी वायरल होती है. जबकि उनके भाई आर्यन बहुत कम ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करते है. लेकिन इस समय वो काफी चर्चा में है.