Jawan Poster: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का पहला पोस्टर रिलीज, इंटेस लुक से फैंस को दीवाना बना रहे एक्टर
शाहरुख खान ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जवान फिल्म का पोस्टर हिंदी तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया है. एक्टर ने बताया कि यह एक रेड चिलीज का स्पेशल प्रोजेक्ट है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2022 7:20 AM
Jawan Poster: शाहरुख खान को फिर से बड़े पर्दे पर देखकर फैंस काफी खुश है. पिछले दिनों ही शाहरुख की फिल्म जवान का टीजर रिलीज हुआ था. इसमें किंग खान का वो रूप देखने को मिला जो पहले उनके चाहने वालों ने नहीं देखा था. जख्मी चेहरे और उसपर पट्टी बांधे हुए एक्टर दिखे. अब मूवी का पोस्टर जारी किया गया है, जिसके एक्टर धांसू नजर आ रहे है.
जवान फिल्म का पोस्टर
शाहरुख खान ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जवान फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है. इसमें एक्टर किसी बेंच पर बैठे दिख रहे है और उनके चेहरे पर खूब सारी पट्टी बंधी है. उनका सिर्फ एक आंख दिख रहा है. एक्टर ने रेड टीशर्ट और ऑलिव रंग के पैंट्स पहने है. इसका पोस्टर हिंदी तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया है.
शाहरुख खान ने पोस्टर किया जारी
शाहरुख खान ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, यह एक रेड चिलीज का स्पेशल प्रोजेक्ट है. हमारे आस-पास ऐसे कुछ मुद्दे थे जिसे टाला नहीं जा सकता है और इस कारण इसके लिए इंतजार करना पड़ा. लेकिन कुछ अच्छे लोगों ने कड़ी मेहनत की और इसे पूरा किया. गौरव वर्मा और को-प्रोड्यूसर एटली और उनके जवानों ने इस सपने को साकार करने के लिए थैंक्यू. अब जाने के लिए ठीक है चीफ.
इस पोस्टर पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. एक यूजर ने लिखा, 2023 किंग खान का साल. एक और यूजर ने लिखा, दुनिया का राजा. एक और यूजर ने लिखा, बादशाह और उनका पावरफुल कमबैक. एक अन्य यूजर ने लिखा, धांसू लुक. बता दें कि शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में और पठान में काम करे रहे है औऱ दोनों अगले साल ही रिलीज होगी.
सलमान खान ने जवान का टीजर किया था शेयर
जवान के टीजर में शाहरुख खान के अंदाज ने फैंस के होश उड़ा दिए थे. एक्शन से भरपूर ये फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होने वाली है. वहीं, सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर अभिनेता को टैग करते हुए लिखा, ‘मेरा जवान भाई तैयार है.’ यह फिल्म एक बड़े पैमाने पर दर्शकों को एंटरटेन करने का वादा करती है.