Pathaan: शाहरुख खान ने पठान फिल्म में किया गजब का स्टंट, जमी हुई झील पर दौड़ाई बाइक

Pathaan Shoot Baikal Lake: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान इन-दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म के निर्देशक ने बताया कि कैसे किंग खान ने साइबेरिया की जमी हुई झील बाइक सीक्वेंस शूट किया.

By Ashish Lata | January 17, 2023 5:58 PM
feature

Pathaan Shoot Baikal Lake: शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म से किंग खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. पठान को लेकर हर दिन एक के बाद एक कई अपडेट्स सामने आते है. अब खबर है कि फिल्म का एक सीक्वेंस साइबेरिया में बैकाल झील में शूट किया गया है. खास बात यह है कि यह वहां शूट होने वाली पहली भारतीय फिल्म है. बता दें कि बैकाल दुनिया की सबसे गहरी और मीठे पानी की सबसे बड़ी झील के रूप में जानी जाती है. ये बाइक सीन तब शूट किया गया, जब झील पूरी तरह जमी हुई थी.

साइबेरिया की जमी हुई झील

पठान फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने कहा, “पठान फिल्म बनाते हुए हमने यह सुनिश्चित किया है कि इसमें ऑडियंस को ज्यादा से ज्यादा एक्शन मिले. हमने केवल ऐसे एक्शन सीक्वेंस शूट किए हैं, जिन्हें अब तक किसी भी भारतीय फिल्म ने कभी नहीं किया है. पठान फिल्म दर्शकों को ऐसे दृश्य दिखाएगा, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा. इसलिए हमने साइबेरिया में शानदार जमी हुई बैकल झील पर एक हाई स्पीड बाइक चेस सीक्वेंस शूट किया है.

दर्शक इस सीन को देखकर जरूर करेंगे तारीफ

उन्होंने आगे कहा, “इस हाई रिस्क सीक्वेंस को शूट करना बिल्कुल भी आसान नहीं था. हमने काफी रिस्क लिया और बचाव के लिए मास्को से कई टूल्स भी मंगवाये. हम जहां शूटिंग कर रहे थे, वहां से लगभग 2000 किलोमीटर दूर ये झील है! तो, यह एक बहुत बड़ा काम था, जिसे प्रोडक्शन ने बहुत आसानी से हैंडल किया. हमने जमी हुई बर्फ और कड़कड़ाती ठंड पर सबसे विज़ुअली शानदार चेज सीक्वेंस की शूटिंग पूरी की और मुझे उम्मीद है कि यह सीक्वेंस लोगों को सिनेमाघरों में सीटी बजाने पर मजबूर कर देगा.

Also Read: Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म इस दिन होगी OTT पर रिलीज, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिये बदलाव के निर्देश
इस दिन रिलीज होगी फिल्म

पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम पहली बार साथ आए हैं. फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है और यश राज फिल्म्स द्वारा बैंकरोल की गई है. यह YRF स्पाई यूनिवर्स में चौथी किस्त है. फिल्म 25 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. फिल्म में शाहरुख खान पठान नाम के एक रॉ फील्ड एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे. बता दें कि, जीरो के बाद शाहरुख खान ‘पठान’ से चार साल बाद वापसी करने जा रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version