Home Badi Khabar शाहरुख खान ने इस लॉकडाउन से क्या सीखा? शेयर कर फैंस को बताया

शाहरुख खान ने इस लॉकडाउन से क्या सीखा? शेयर कर फैंस को बताया

0
शाहरुख खान ने इस लॉकडाउन से क्या सीखा? शेयर कर फैंस को बताया

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) लगातार लोगों को कोरोना वायरस के बार में अवेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही वो अपने फैंस को इससे बचकर रहने की नसीहत भी दे रहे हैं. हाल ही में शाहरुख का उनके बेटे अबराम के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अबराम के साथ गाना गाते और डांस करते हुए नजर आ रहे थे. अब किंग खान ने एक पोस्ट शेयर किया हैं, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन से सीखे हुए लेसन्स के बारे में लिखा हैं.

Also Read: Video: शाहरुख और अबराम का गाना हो रहा वायरल, ‘क्या दिन दिखाया लॉकडाउन ने….’

शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक सेल्फी के साथ पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सभी को बताया है कि इस लॉकडाउन ने हमें क्या सिखाया है. शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर 5 सीख शेयर की हैं. एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

शाहरुख ने लिखा है- हम लंबे समय से अपनी कितनी इच्छाओं को बिना पूरा करे रह रहे हैं, लेकिन अब एहसास हुआ कि वो कभी इतनी जरूरी थी ही नहीं. अब समझ आ गया है कि हमें अपने करीब ज्यादा लोगों की जरूरत नहीं है, बल्कि उनकी जरूरत है जिनसे आप इस लॉकडाउन में बात कर सकें. अब एक बार अगर समय रुक जाए तो अपनी सभी उन झूठी असुरक्षाओं को भुला फिर जिंदगी को जीना है. जिन से कभी लड़े थे, उनके साथ हंसना है. इन सब के ऊपर प्यार हमेशा जिंदा रहेगा, उसकी कीमत कभी कम नहीं होगी चाहे कुछ भी हो जाए.

वहीं, हाल में कोविड-19 से लड़ाई के खिलाफ जारी जंग में योगदान देने के लिए बॉलीवुड ने फेसबुक पर लाइव कॉन्सर्ट किया था. कॉन्सर्ट ‘आई फॉर इंडिया’ में करीब 85 भारतीय एवं वैश्विक सितारों का गायन, कविता पाठ, वादन और निजी संदेश प्रसारित किया गया. इस कॉन्सर्ट में शाहरुख खान का गाया गाना बेहद पसन्द किया जा गया था. उनका साथ इसमें उनके सबसे छोटे बेटे अबराम खान ने दिया था. फैंस को दोनों की ये क्यूट जोड़ी खूब पसंद आई थी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version