आर्यन खान के जेल जाने के बाद शाहरुख ने कैसे किया मुश्किलों का सामना? एक्टर ने Ask SRK सेशन में दिया जवाब
शाहरुख खान के लिए पिछला साल काफी मुश्किलों भरा था. कथित ड्रग-क्रूज केस मामले में आर्यन खान को क्लिन चिट मिल गई है. उसके जमानते के एक साल बाद उन्होंने इस बारे में बात की.
By Divya Keshri | November 6, 2022 7:27 AM
शाहरुख खान ने हाल ही में अपना 57वां जन्मदिन मनाया. एक्टर के जन्मदिन पर उन्हें दुनिया भर से फैंस ने शुभकामनाएं भेजी. इसके अलावा वो अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है, जिसका टीजर उनके बर्थडे पर जारी किया गया था. इस बीच किंग खान ने ट्विटर पर आस्क मी एसआरके रखा. इसमें उनके चाहने वालों ने कई सवाल पूछे, जिसका एक्टर ने जवाब भी दिया. एक सवाल उनसे उनके बेटे आर्यन खान को लेकर था.
शाहरुख खान ने ट्विटर पर आस्क मी एसआरके सेशन रखा. इसमें यूजर्स ने उनसे आने वाली फिल्मों पठान और जवान से लेकर अपने जन्मदिन समारोह तक कई सवाल पूछे. एक फैन ने उनसे पूछा, अब तक जिन समस्याओं का सामना किया है उन्हें दूर करने के लिए उन्हें क्या प्रेरित करता है. इसपर एक्टर ने जवाब दिया,आपको यह विश्वास करना होगा कि अच्छाई हमेशा बुराई पर भारी पड़ेगी.
गौरतलब है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम क्रूज ड्रग्स केस में पिछले साल आया था. जिसके बाद आर्यन को गिरफ्तार कर लिया गया था. वो वक्त शाहरुख और उनके पूरे परिवार के लिए काफी मुश्किलों भरा था. हालांकि अब इस मामले में आर्यन को क्लिन चिट मिल गई है.
एक फैन ने उनसे पूछा, आप इतने हॉट क्यों हो? इसपर शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, चिकन के साथ पेरी पेरी सॉस मदद करता है. एक अन्य फैन ने उनके छोटे बेटे अबराम को लेकर सवाल पूछा- अबराम कैसा है? वह आपके जन्मदिन के बाद आपके स्टारडम के बारे में क्या सोचता है? एक्टर ने जवाब दिया, वो एक बेहद ही अच्छा बच्चा है और काफी खुशी महसूस करता है कि उसके पिता को बहुत सारे लोग हैलो बोलने आते हैं.
शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन पर फैंस से मिले प्यार के लिए उन्हें शुक्रिया कहा. एक्टर ने फैंस के साथ एक सेल्फी शेयर कर लिखा था, समंदर के सामने रहना बहुत प्यारा है…..प्यार का जो समंदर मेरे जन्मदिन पर मेरे चारों ओर फैला है……शुक्रिया. मुझे इतना खास महसूस कराने के लिए आभारी हूं…. और खुश भी.