रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी. लेकिन फिल्म प्रशंसकों को प्रभावित करने के लिए संघर्ष कर रही है. चार साल बाद रणबीर की ऑनस्क्रीन वापसी के बावजूद यह फिल्म सिनेप्रेमियों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब नहीं हो पाई है. फिल्म ने पहले वीकेंड में बहुत कम कमाई की है.
पहले वीकेंड में मात्र इतनी हुई कमाई
रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा पहले वीकेंड में मात्र 31 करोड़ की ही कमाई कर पाई है. तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 10.25 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 10.50 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 11 करोड़ की ही कमाई कर पाई है. इस तरह फिल्म कुछ मिलाकर पहले वीकेंड में 31.75 करोड़ की कमाई कर ली है.
150 करोड़ रुपये के बजट में बनी है फिल्म
लगभग 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के ओपनिंग वीकेंड में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की उम्मीद थी. लेकिन दुख की बात है कि फिल्म को पहले ही इस साल बड़ी रिलीज की लिस्ट में रखा जा रहा है, जिसमें अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज और कंगना रनौत की धाकड़ शामिल हैं. बता दें कि शमशेरा रणबीर कपूर की पहली पीरियड ड्रामा फ़िल्म है. फ़िल्म में रणबीर का डबल रोल भी है,साथ में इस फ़िल्म में उनके साथ खुद संजय दत्त भी हैं.
Also Read: Pathan: मोशन पोस्टर में दिखा दीपिका पादुकोण का जबरदस्त अंदाज, शाहरुख खान बोले- उसे बुलेट की जरूरत नहीं है
फिल्म ऑफर हुई तो ऐसा था रिएक्शन
रणबीर कपूर ने इस फिल्म के बारे में प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा था, जब मुझे फिल्म की पेशकश की गई तो मुझे विश्वास नहीं हुआ कि इस तरह की पीरियड फिल्म मुझे ऑफर की गई थी. ज्यादातर मैंने रोमांटिक रोल ही किए हैं. मुझे कहानी पसंद आयी. मुझे बल्ली की भूमिका आफर की गयी थी और शमशेरा की भूमिका कोई और करने वाला था, लेकिन मैं थोड़ा स्वार्थी हो गया. मुझे लगा कि मैं पिता और पुत्र दोनों की भूमिका निभा सकता हूं. मैंने काफी लुक टेस्ट किया और दोनों किरदारों में काफी मेहनत की.’