Home Badi Khabar Shanaya Kapoor Instagram Account: शनाया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को किया पब्लिक, शेयर की Glamorous Photos

Shanaya Kapoor Instagram Account: शनाया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को किया पब्लिक, शेयर की Glamorous Photos

0
Shanaya Kapoor Instagram Account: शनाया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को किया पब्लिक, शेयर की Glamorous Photos

बॉलीवुड की जेनरेशन नेक्स्ट का सबसे चर्चित नाम शनाया कपूर (Shanaya Kapoor Instagram Account) ने अपने इंस्टाग्राम पर ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर किया है. एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक कर दिया है. उन्होंने अपने जीवन में एक नया चैप्टर शुरू कर दिया है. शनाया (Shanaya Kapoor) ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, टर्निंग ए पेज (Turning a page ❤️) इसके अलावा उन्होंने एक रेड हर्ट भी शेयर किया है. शनाया अपने फोटोशूट की झलकियों में हर बार बोल्ड और ब्यूटीफुल दिखती हैं. इस बार उन्होंने सफेद क्रॉप टॉप और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ बैगी डेनिम्स के लिए चुना.

बॉलीवुड में मिल सकता है शनाया को ब्रेक

शनाया के इंस्टाग्राम अकाउंट (Shanaya Kapoor Instagram Account) के पब्लिक होने के बाद कजिन सोनम कपूर, अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर की तरह ही उनका भी बॉलीवुड में इंट्री होने के कयास लगाए जाने लगे हैं. आपको बता दें शनाया के बॉलीवुज ब्रेक को लेकर काफी दिनों से गॉसिप हो रही है. एक्टर संजय कपूर ने पिछले दिनों साथ ही एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को साफ कर दिया था कि वो बॉलीवुड के लिए तैयार हैं लेकिन अभी तक ऐसी कोई फिल्म नहीं मिली है.

शनाया बॉलीवुड बैकग्राउंड से आती हैं, पापा संजय कपूर अभिनेता हैं, बड़े चाचा अनिल कपूर भी मंझे हुए अभिनेता है, इसके अलावा उनके कजिन सोनम और अर्जुन की भी बॉलीवुड में अच्छी फैन फॉलोविंग हैं. कहा जा रहा है शनाया कपूर जल्द बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं.

मां महीप कपूर ने शेयर किया था शनाया का वीडियो

पिछले दिनों शनाया कपूर का एक डांस वीडियो उनकी मम्मी महीप कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया थे, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था. इसके साथ ही फैंस भी शनाया कपूर के डांस को लेकर उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे थे.

गौरतलब है कि शनाया कपूर अपनी कजन जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. हाल ही में वो नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘Fabulous Lives of Bollywood Wives’ में भी अपनी मां के साथ नजर आई थीं.

Posted By: Shaurya Punj

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version