खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : सराकेला जिले के खरसावां प्रखंड के बागरायडीह गांव में स्थित माता दुर्गा का प्राचीन मंदिर अपनी दैवीय शक्ति और भक्ति के लिए लोक आस्था का केंद्र रहा है. इस मंदिर के प्रति लोगों की आस्था आध्यात्मिक शक्ति और भक्ति से जुड़ी है. यहां मां दुर्गा को प्रकृति रूप यानी वनदुर्गा के स्वरूप में पूजे जाने का विधान है. मान्यता है कि यहां श्रद्धालुओं द्वारा सच्चे मन से मांगी गयी हर मुराद पूरी होती है. यहां माता के वनदेवी रुप की भक्ति व आस्था के साथ पूजा की जाती है. मन्नत पूरी करने वाली मां दुर्गा के दरबार में सालों भर पूजा अर्चना के लिए दूर दराज से भक्त पहुंचते हैं. श्रद्धालु अपनी पीड़ा लेकर मां के दरबार में अर्जी लगाने आते हैं. माता सभी के दुख हरतीं हैं और उन्हें खुशहाली प्रदान करती हैं. मन्नत पूरी होने और माता का आशीर्वाद प्राप्त होने के बाद दोबारा भक्त खुशी मन से मां की आराधना करने के लिए आते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें