Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन देवी दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की आराधना की जाती है. हम आपको इस आर्टिकल में मां ब्रह्मचारिणी के मंदिर के बारे में बताएंगे जो काशी में स्थित है. चलिए जानते हैं विस्तार से.
मां ब्रह्मचारिणी मंदिर
आज शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है. अगर उत्तर प्रदेश में हैं तो काशी में स्थित मां ब्रह्मचारिणी का दर्शन जरूर करें. वाराणसी में स्थित मां ब्रह्मचारिणी का मंदिर सप्तसागर (कर्णघंटा) क्षेत्र में है.
नवरात्रि में लगती है भक्तों की भीड़
काशी के गंगा किनारे बालाजी घाट पर स्थित मां ब्रह्मचारिणी के इस मंदिर में नवरात्रि शुरू होती है भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. सुबह से ही माता रानी के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर श्रद्धालु लाइन में लगे हुए हैं.
मिलती है परब्रह्म की प्राप्ति
मान्याता है कि आज के दिन ब्रह्मचारिणी देवी के दर्शन से परब्रह्म की प्राप्ति होती है. ब्रह्मचारिणी की दाहिने हाथ में जप की माला और बायें हाथ में कमंडल रहता है. मां का यह रूप वास्तव में बेहद खूबसूरत है.
इस मंदिर में होती है मनोकामना पूरी
काशी में मौजूद ब्रह्मचारिणी मंदिर में न सिर्फ स्थानीय लोग दर्शन के लिए आते हैं बल्कि अन्य जिलों से भी भक्त दर्शन एवं पूजन के लिए आते हैं. नवरात्रि शुरू होते ही इस मंदिर में लाखों भक्त मां के दर्शन करने के लिए आते हैं. ऐसी मान्यता है कि मां के इस रूप का दर्शन करने वालों को संतान सुख मिलता है. मां अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करती हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे