सिडनाज हमेशा के लिए… बिचौलिया बनने का काम रहने, शहनाज गिल-सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने भाईजान को किया ट्रोल

सलमान खान ने हाल ही सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर टिप्पणी की थी और शहनाज को मूव ऑन करने की हिदायत दी थी. अब सिडनाज के फैंस को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने भाईजान को जमकर सुनाया.

By Ashish Lata | April 18, 2023 9:03 PM
an image

द कपिल शर्मा शो हो या फिर किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर लॉन्च हर जगह सलमान खान शहनाज गिल को ‘मून ऑन’ करने को लेकर हिदायत देते नजर आये. बीते दिनों तो एक्टर ने सिडनाज-सिडनाज कर रहे फैंस को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई और एक्ट्रेस को लाइफ में आगे बढ़ने की बात भी कही. जिसके बाद शहनाज गिल ने खुलासा किया कि वह अपनी शर्तों पर आगे बढ़ना चाहती हैं. हालांकि सिडनाज के फैंस को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने भाईजान को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

SidNaaz की टिप्पणी पर यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रिया

सिडनाज के फैंस को ये अच्छा नहीं लगा और उन्होंने सलमान खान को जमकर ट्रोल किया. उन्होंने अभिनेता के बातों को गलत बताया. कुछ फैंस ने तो सिद्धार्थ की मौत का मजाक उड़ाने के लिए उनकी जमकर खिंचाई भी की. एक यूजर ने लिखा, “एसके द्वारा दिया गया डायलॉग वेल डन भाई क्या डायलॉग पढ़े हैं आप, मुझे बिग बॉस 13 की याद आ गई #फिल्म के प्रमोशन के लिए ये सब मत करो”. एक दूसरे यूजर ने कहा, ”बिचौलिया बनने का काम मत करिये सलमान जी..वह जानती है कि उसके लिए क्या अच्छा है या बुरा, जब भी उसकों मूव ऑन करना होगा, वो कर लेगी… आप अपना सोच उस पर मत डालिये.. आप कब मूव ऑन कर रहे हैं. @BeingSalmanKhan @ishehnaaz_gill हमेशा #सिडनाज #शहनाजगिल #सिद्धार्थशुक्ला”.


ये है पूरा मामला

बता दें कि द कपिल शर्मा शो में सलमान खान ने कहा कि “सिड का निधन हो गया है बहुत टाइम पहले… लेकिन अब भी सोशल मीडिया पर कुछ लोग ‘सिडनाज-सिडनाज’ करते हैं. अब वो दुनिया में नहीं रहा, और वो खुद जहां पर भी हो, यही चाहेगा. शहनाज की जिंदगी में कोई आये, शादी हो जाए, बच्चे हो जाए” उन्होंने आगे कहा, “पर ये सोशल मीडिया वाले कोई हैं जो ‘सिडनाज-सिडनाज’ लेकर…जिंदगी भर ये कुंवारी रहेगी क्या? तो वो खुद बोलेगा ‘हां ठीक है…’ बकवास बातें सुनना नहीं, अपने दिल की सुनो, समझे, और जिंदगी में आगे बढ़ो. हो गया.”


Also Read: Sidnaaz नाम पर… सिद्धार्थ इस दुनिया में नहीं हैं, सलमान खान बोले- पूरी जिंदगी कुवांरी नहीं रह सकती शहनाज गिल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version