शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का टूटा रिश्ता? Raj Kundra ने पोस्ट में लिखा- ‘हम अलग हो गए हैं…
रात करीब एक बजे राज कुंद्रा ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, राज ने लिखा, हम अलग हो गए हैं और आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस कठिन समय में हमें समय दें.
By Divya Keshri | October 20, 2023 9:41 AM
बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की शादी को 14 साल से ज्यादा हो गए हैं. शिल्पा और राज बॉलीवुड के पावर कपल में से एक है. हर सुख-दुख में कपल ने एक-दूसरे का साथ दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कहा था, मुझे पता है कि हम सोलमेट्स हैं और हमें एक साथ रहना ही है और वह मुझे और सुखी बना देता है. मैं चाहती हूं कि सभी महिलाओं की शादी में इस तरह की दोस्ती हो क्योंकि मुझे लगता है कि शादी में दोस्ती होना जरूरी है. वहीं, शिल्पा के बाद अब राज फिल्मों में कदम रख रहे हैं और उनकी मूवी यूटी 69 का ट्रेलर लॉन्च हुआ था. इस बीच राज ने ऐसा ट्वीट किया, जिसे लेकर उनके फैंस कयास लगाने लगे कि उन दोनों के बीच सबकुछ सही तो है ना. राज का ट्वीट तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का टूटा रिश्ता?
दरअसल, रात करीब एक बजे राज कुंद्रा ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, राज ने लिखा, हम अलग हो गए हैं और आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस कठिन समय में हमें समय दें. साथ ही हाथ जोड़ने वाला इमोजी और दिल टूटने वाा इमोजी भी उन्होंने बनाया. इस ट्वीट के बाद यूजर्स इस पर खूब सारे रिएक्शन दे रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, चलो भी. घटिया नौटंकी. एक यूजर ने लिखा, अलग मतलब.. तलाक? एक और यूजर ने लिखा, फिल्म पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा, ये तो होना ही था बड़े-बड़े शहरों में छोटी-मोटी बात ही रहती है अलग मतलब? तलाक? ग्लैमर वर्ल्ड. एक यूजर ने लिखा, उनके मास्क के बारे में बात हो रही होगी. कई यूजर्स कमेंट में शिल्पा शेट्टी का नाम भी ले रहे हैं.
We have separated and kindly request you to give us time during this difficult period 🙏💔
राज कुंद्रा के इस ट्वीट को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सिर्फ उन्होंने अपने मूवी को प्रमोट के लिए किया है. कई लोग कह रहे है कि हो सकता है कि वो अपने मास्क से अलग हो गए है. हालांकि पूरी सच्चाई तो राज बता सकते है. इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. बता दें कि कुछ समय पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दूसरे हिस्से में राज ने अपने मास्क को लेकर कहा था, ”मैंने सिर्फ दर्द की वजह से मास्क पहना हुआ था. मीडिया ट्रायल बहुत दर्दनाक था. दरअसल, यह मेरे कानूनी मुकदमे से भी ज्यादा दर्दनाक था. मैं मीडिया को दोष नहीं देता क्योंकि वे अपना काम कर रहे थे लेकिन यह इतना दर्दनाक था कि मुझे मास्क पहनना पड़ा और छिपना पड़ा. मैं नहीं चाहता था कि मुझे देखा जाए, देखा जाए या मेरी तस्वीरें खींची जाएं.”
राज कुंद्रा की अपकमिंग फिल्म ‘यूटी69’ का ट्रेलर आ चुका है. फिल्म अश्लील कंटेट के निर्माण के आरोप में जेल में उनके अनुभवों को दर्शाती है. मूवी 3 नवंबर को रिलीज होगी. ट्रेलर लॉन्च के दौरान राज ने अपने परिवार को निशाना बनाने वाले ट्रोल्स और जेल में अपने अनुभव के बारे में बोलते हुए काफी भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा था, यह दर्दनाक था, खासकर जब आप जानते हैं कि आपने कुछ भी गलत नहीं किया है. और आपको ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. उस समय पर थोड़ा.. .किसी भी चीज़ से अधिक, यह मेरे परिवार के लिए दर्दनाक था. मुझे बोलो जो बोलना है यार, मेरी बीवी, मेरे बच्चों और मेरे परिवार पर मत जाओ यार. क्या बिगाड़ा है आप लोगो का.”