भगवान शिव की आरती
ओम जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा.
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव अर्द्धांगी धारा..
ओम जय शिव ओंकारा..
Also Read : Shiv Chalisa: सावन की पहली सोमवारी को ऐसे करें शिव चालीसा का पाठ
एकानन चतुरानन पञ्चानन राजे. हंसानन गरूड़ासन
वृषवाहन साजे..
ओम जय शिव ओंकारा..
दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे.
त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे..
ओम जय शिव ओंकारा..
अक्षमाला वनमाला मुण्डमालाधारी.
त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी..
ओम जय शिव ओंकारा..
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे.
सनकादिक गरुड़ादिक भूतादिक संगे..
ओम जय शिव ओंकारा..
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका.
मधु कैटव दोउ मारे, सुर भयहीन करे..
ओम जय शिव ओंकारा..
लक्ष्मी, सावित्री पार्वती संगा.
पार्वती अर्द्धांगी, शिवलहरी गंगा..
ओम जय शिव ओंकारा..
पर्वत सोहें पार्वतू, शंकर कैलासा.
भांग धतूर का भोजन, भस्मी में वासा..
ओम जय शिव ओंकारा..
जया में गंग बहत है, गल मुण्ड माला.
शेषनाग लिपटावत, ओढ़त मृगछाला..
ओम जय शिव ओंकारा..
काशी में विराजे विश्वनाथ, नन्दी ब्रह्मचारी.
नित उठ दर्शन पावत, महिमा अति भारी..
ओम जय शिव ओंकारा..
त्रिगुणस्वामी जी की आरति जो कोई नर गावे.
कहत शिवानन्द स्वामी मनवान्छित फल पावे..
ओम जय शिव ओंकारा.. ओम जय शिव ओंकारा..
आरती श्री शिव शंकर जी की (Shiv ji ki aarti)
आरती श्री शिव शंकर जी की,
जय गंगाधर जय त्रिपुरारी।
जय भैरव जय चंद्रमौलेश्वर,
जय दिगंबर जय भूतभवानी॥
जय हो गिरिजा पति दयालू,
सदा करें भक्तों पर कृपा।
दीनों की रक्षा करने को,
नंदी पर आकर सवार॥
त्रिशूलधारी डमरू बाजे,
नाचे भूतगण संग प्यारे।
बासुकी नाग गल में शोभे,
चंदा भी मस्तक ऊपर धारे॥
कैलासपति शिव शंकर प्यारे,
गौरीनाथ महाराज हमारे।
करें सदा तुम कृपा हम पर,
भवसागर से तारो सारे॥
Also Read : Sawan 2025 में विशेष योगों के साथ शिव की कृपा पाने का उत्तम अवसर