Shiva Mantra: हिन्दू धर्म में सभी देवों में भगवान भोलेनाथ को सबसे उच्च स्थान प्राप्त है. सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा की जाती है. भगवान शिव की आराधना के लिए यह दिन सर्वोत्तम होता है. इन्हें देवों के देव महादेव भी कहा जाता है. भगवान शिव को कालों के काल महाकाल भी कहा जाता हैं. कहा जाता है कि भोलेनाथ इतने भोले हैं कि बहुत सरल उपायों से भी प्रसन्न हो जाते हैं. इनकी कृपा से बड़े से बड़ा संकट या काल भी मनुष्य का कुछ नहीं बिगाड़ सकता हैं. धार्मिक शास्त्रों में भगवान शिव के कई चमत्कारिक मंत्र बताए गए हैं, जिन्हें करने से आपकी सारी समस्या दूर हो जाती हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार सोमवार के दिन पूजा अर्चना करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है, इसके साथ ही भयमुक्त, रोगमुक्त या अकाल मृत्यु के डर से खुद को दूर रखना चाहते हैं, तो भगवान शिव के इन मन्त्रों का जाप कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि सभी कष्टों से छुटकारा पाने के लिए कौन से मंत्र का जाप करना बेहतर होगा.
संबंधित खबर
और खबरें