Lucknow Cheapest Market: यूपी की राजधानी लखनऊ में घूमने और मार्केट करने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे नवाबों के शहर लखनऊ में शॉपिंग करने के लिए सस्ता बाजार के बारे में. जहां न केवल स्थानीय लोग जाते हैं बल्कि विदेश से घूमने आए पर्यटक भी कपड़े खरीदते हुए दिख जाएंगे. चलिए जानते हैं.
आलमबाग
लखनऊ के आलमबाग मार्केट में सबसे सस्ता सामान मिलता है. यहां पर झुमकी, बाली, हार, चूड़ियां, कपड़े आदि सामान मात्र 10 रुपये से शुरू होते हैं. आप 1000 हजार रुपये में थैला भरकर सामान खरीद सकते हैं.
भूतनाथ
नवाबों का शहर लखनऊ में भूतनाथ मार्केट है. यहां आपको कपड़े, फल, रसोई के बर्तन, फूल सब कुछ सस्ता में मिल जाएगा. भूतनाथ में मात्र 50 रुपये सामान मिलना शुरू हो जाता है.
अमीनाबाद
लखनऊ में खरीदारी के लिए सबसे सस्ता और अच्छा मार्केट अमीनाबाद है. यहां पर चिकनकारी कपड़े, बच्चों के लिए कपड़े, साड़ी, बेडशीट, जूते, लहंगा और बर्तन सब कुछ एक हजार के अंदर खरीद सकते हैं.
हज़रतगंज
लखनऊ के हजरतगंज में सबसे अच्छा सामान मिलता है. यह मार्केट महिलाओं के लिए है. कपड़ा, साड़ी, हैंडबैग और सैंडल बेचे जाते हैं. इस बाजार को लवलेन मार्केट के नाम से भी जाना जाता है.
चौक
लखनऊ का चौक मार्केट में कपड़े, गहने, इत्र, खिलौने, सूखे मेवे, ताजे फल, बैग के लिए काफी मशहूर है. यहां पर आपको सब कुछ कम दाम में मिल जाएंगे.
नखास
लखनऊ के नखास मार्केट में कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, गहने, हस्तशिल्प, लकड़ी के घर की सजावट, वॉल पेंटिंग, कम कीमतों पर बेचे जाते हैं. यहां कम दम में अच्छा सामन मिल जाएगा.
कपूरथला
लखनऊ का सबसे सस्ता बाजार कपूरथला है. यहां आपको चिकनकारी कपडे, कुर्ता, साड़ी मात्र 100 रुपये में मिल जाएगा. ये मार्केट नवाबों के शहर का सबसे सस्ता बाजारों में से एक है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे