वाराणसी: साड़ी फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

वाराणसी के दशाश्वमेघ थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक साड़ी के फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया. आग की लपटे कमरे के बाहर तक आने लगी. आग और धुंआ देखकर मोहल्ले वालों ने शोर मचाया और इसकी सूचना पुलिस समेत फायर ब्रिगेड को दी.

By Sandeep kumar | May 2, 2023 8:10 AM
feature

Varanasi : उत्तर प्रदेश में वाराणसी के दशाश्वमेघ थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक साड़ी के फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप ले लिया. आग की लपटे कमरे के बाहर तक आने लगी. आग और धुंआ देखकर मोहल्ले वालों ने शोर मचाया और इसकी सूचना पुलिस समेत फायर ब्रिगेड को दी. आनन फानन में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को घटनास्थल तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. मगर दो घंटे बाद आग पर काबू लिया गया.

कारीगर ने फैक्ट्री में सिर्फ एक बल्ब को छोड़ दिया था जला

दरअसल, दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के ताड़तल्ला मदनपुरा निवासी मोहम्मद असलम के मकान में साड़ी की फैक्ट्री चलती है. जिसमें बनारसी साड़ियों को लाकर कारीगर रंग रोगन और फिनिशिग का काम करते हैं. इन साड़ियों को तैयार कर दुकानों तक भेजा जाता है. सोमवार को भी कारीगर काम पर लगे थे और करीब नौ बजे तक काम चलता रहा. कारीगर साड़ियों पर रंग रोगन और सफाई का काम करके घर चले गए और कमरे में एक बल्ब को जल छोड़ दिया था. इसके कुछ ही देर बाद कमरे से धुआं उठने लगा और आग की लपटे भी उठने लगी. आग ने मकान के अन्य हिस्सों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

सूचना पाकर दशाश्वमेध पुलिस, अग्निशमन दल के कई वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कवायद शुरू हो गई. दो घंटे की मशक्कत के बाद रात 12 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. अगलगी की जानकारी पाकर मौके पर एसीपी दशाश्वमेध, थानाध्यक्ष दशाश्वमेध सहित आसपास की चौकी के सभी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे. आग से लाखों रुपये की साड़ियां जलकर राख हो गई.

आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा

अगलगी की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटनास्थल पर आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. आग से जलते मकान तक फायर ब्रिगेड का वाहन नहीं पहुंच सका, इसके बाद दमकलकर्मी वहीं से पाइप लेकर अंदर तक गए और आग बुझाना शुरू कर दिया. आग पर दो ओर से टीमों ने मोर्चा संभाला तो पड़ोस के मकान की छत से भी आग बुझाने का प्रयास किया गया. आग के दौरान पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल नजर आया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version