Home Badi Khabar Shraddha Murder Case: क्या हरियाणा में मिले शव का श्रद्धा मर्डर से है संबंध! जानिए कहां तक पहुंची जांच

Shraddha Murder Case: क्या हरियाणा में मिले शव का श्रद्धा मर्डर से है संबंध! जानिए कहां तक पहुंची जांच

0
Shraddha Murder Case: क्या हरियाणा में मिले शव का श्रद्धा मर्डर से है संबंध! जानिए कहां तक पहुंची जांच

Shraddha Murder Case: हरियाणा के जंगल में एक सूटकेस के अंदर शरीर के टुकड़े मिले हैं. हरियाणा में मिले शव के टुकड़े को श्रद्धा मर्डर केस से जोड़ा जा रहा है. बता दें फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित अरावली के जंगल में गुरुवार को शव से भरा एक सूटकेस मिला. शव से भरा सूटकेस मिलने के बाद हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम हरियाणा पहुंची है. अब पुलिस जांच कर रही है कि सूटकेस में भरा मिले ये टुकड़े क्या श्रद्धा के हैं.

फोरेंसिक टीम कर रही है जांच: दरअसल हरियाणा के फरीदाबाद के पाली रोड के पास अरावली की पहाड़ियों में गुरुवार को एक ट्रॉली बैग से मानव शरीर के टुकड़े मिले. मानव शव से भरे बैग को सबसे पहले एक व्यक्ति ने देखा, जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी. शव मिलने के बाद सूरजकुंड पुलिस ने उसे फोरेंसिक टीम को जांच के लिए दे दिया.

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक फरीदाबाद में सूटकेस में जो शव के टुकड़े बरामद हुए हैं उसका श्रद्धा मर्डर से संबंध हो सकता है.एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक शव करीब एक महीने पहले का बताया जा रहा है. बहरहाल अभी शव को लेकर कुछ खास पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ रहस्यों से पर्दा उठ सकेगा. वहीं, श्रद्धा मर्डर केस से इस शव के टुकड़े को जोड़ा जा रहा है ऐसे में हो सकता है कि दिल्ली पुलिस इसका डीएनए टेस्ट कराए.

आफताब ने किये थे श्रद्धा के शव के टुकडे: बता दें. महरौली मर्डर केस के आरोपी आफताब ने श्रद्धा के शव के कई टुकड़े कर उसे अलग-अलग इलाकों में फेंका था. हत्याकांड का पता चलने के बाद पुलिस श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों की तलाश में जुटी है. वहीं, सूरजकुंड में जो शव मिला है उसकी प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह किसी महिला का शव है. वहीं, शव के पास से महिला के कपड़े भी मिले हैं.  

Also Read: Shraddha Murder Case: चाकूओं के अलावा पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, आफताब के माता पिता से भी हुई पूछताछ

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version