कांवरिया पथ पर ‘बुल्डोजर बाबा जिंदाबाद’ का नारा, योगी बने सीएम तो कांवरिया बन गांव के सभी घर से निकले लोग

यूपी से कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना हुआ है. कांवरियों के बीच मोदी-योगी की भी धूम दिख रही है. सुल्तानगंज कांवरिया पथ पर बुल्डोजर बाबा जिंदाबाद का नारा लग रहा है. सीएम योगी के लिए जानें क्या की थी लोगों ने मांग

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2022 1:27 PM
an image

Shravani Mela 2022: सावन अमावस्या पर गुरुवार को सुबह से ही अजगैवीनाथ गंगा घाट पर कांवरियों की भीड़ उमड़ने लगी. उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान के बाद जल भर कर 55 हजार कांवरिया देवघर रवाना हुए. 1488 डाक बम ने भी प्रमाण पत्र लेकर बाबाधाम को प्रस्थान किया. सामान्य कांवरियों के संख्या शाम पांच बजे तक 51665 दर्ज की गयी. बोलबम के घोष से अजगैवीनगरी गूंज रही है.

योगी के गांव से पहुंचा कांवरियों जत्था

यूपी के मऊ जिले से 50 कांवरियों का जत्था सुलतानगंज पहुंचा. सभी के वस्त्र पर मोदी-योगी लिखा था. नमामि गंगे घाट पर गंगाजल भरकर बुलडोजर बाबा का जयकारा लगाते हुए देवघर जत्थे ने देवघर प्रस्थान किया.

हर एक घर से निकले कांवरिया, योगी के सीएम बनने की थी मांग

कांवरिया रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वे लोग सीएम योगी आदित्यनाथ के भक्त हैं. चुनाव के पूर्व बाबा से कामना की थी कि यदि योगीजी दुबारा मुख्यमंत्री बने तो हम लोग वैद्यनाथधाम जलाभिषेक करने जायेंगे. गांव के प्रत्येक घर से एक सदस्य बाबाधाम जा रहा है. जिस तरह नरेंद्र मोदी ने देश का विकास किया, उसी तरह योगी जी पूरे यूपी में विकास कर रहे हैं. हम लोग योगी जी से मिलकर बाबाधाम जा रहे हैं.

Also Read: श्रावणी मेला 2022: किन्नर शिवभक्तों का जत्था निकला बाबाधाम, 10 साल से कर रहे कांवर यात्रा, जानें क्या कहा
बलिया से किन्नरों का जत्था भी पहुंचा

सावन में बाबा के तरह-तरह के भक्त सुलतानगंज पहुंचते हैं. गुरुवार को यूपी के बलिया से किन्नरों का जत्था भी यहां पहुंचा और गंगाजल लेकर देवघर प्रस्थान किया. बाबा में अपार भक्ति है. बोल बम का घोष करते किन्नर जब पैदल आगे बढ़े तो उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गयी.

चार साल से आ रहीं रूपा किन्नर

रूपा किन्नर ने बताया कि चार साल से आ रहे हैं. बाबा ने हमें सबकुछ दिया. हम संकटों में लोगों के काम आते हैं. देश के विकास और प्रगति में हमारी भी भूमिका है. समाज की खुशहाली में हम आगे रहते हैं. हमारा दिया हुआ धन द्रव्य से कितने ही लोगों के जीवन में खुशहाली आयी है.

पीएम मोदी के बारे में बोले किन्नर

रूपा ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में हमें भी अधिकार दिलाया. बाबा सभी की सुनते हैं. हमारी भी सुनेंगे. पूजा किन्नर ने बताया कि पांच साल से बाबा धाम जा रहे हैं. दो साल कोरोना के कारण नहीं आ पाये. इस बार मंदिर खुलने के बाद आये हैं.

किन्नर की भोले बाबा से मन्नत

गुड़िया किन्नर ने बताया कि भोले बाबा से मन्नत मांगगे की दुनिया में सब को अच्छा रखें. 20 किन्नर का दल बाबाधाम को रवाना हुआ है. किन्नर ने कहा देश का हो विकास हो देश मे खुशहाली आये.

Published By: Thakur Shaktilochan

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version