नहीं जा पा रहे बाबा धाम, ‘प्रसादम् सेवा’ से घर बैठे पाएं भोलेनाथ का प्रसाद, जानिए कैसे

Shravani Mela: देशभर में लाखों ऐसे भक्त हैं, जो बाबाधाम आना चाहते हैं. लेकिन, शारीरिक अक्षमता और अन्य कारणों से वे बाबा धाम नहीं पहुंच पा रहे हैं. अगर आप देवघर नहीं आ रहे हैं, तो आप घर बैठे 'प्रसादम् सेवा' के जरिये भगवान भोलेनाथ की पूजा और प्रसाद का लाभ पा सकते हैं.

By Dipali Kumari | July 15, 2025 11:36 AM
an image

Shravani Mela: राजकीय श्रावणी मेला शुरू हो चुका है. मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. न केवल झारखंड-बिहार बल्कि अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु देवघर पहुंच रहे हैं. श्रावण माह के पहले दिन से रोजाना लाखों श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं. देशभर में लाखों ऐसे भक्त हैं, जो बाबाधाम आना चाहते हैं. लेकिन, शारीरिक अक्षमता और अन्य कारणों से वे बाबा धाम नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में आपको निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है. अगर आप देवघर नहीं आ रहे हैं, तो आप घर बैठे ‘प्रसादम् सेवा’ के जरिये भगवान भोलेनाथ की पूजा बैद्यानाथ धाम और छिन्नमस्तिका मंदिर के लिए है ‘प्रसादम् सेवा’प्रसाद का लाभ पा सकते हैं.

कैसे मिलेगा ‘प्रसादम् सेवा’ का लाभ

डाक विभाग ने देश भर के प्रतिष्ठित मंदिरों के प्रसाद लोगों के घर तक पहुंचाने के लिए ‘प्रसादम् सेवा’ शुरू की है. इच्छुक व्यक्ति अपने क्षेत्र के किसी भी डाकघर में जाकर वहां के पोस्टमास्टर से आग्रह कर इलेक्ट्रॉनिक मनीऑर्डर (इएमओ) के जरिये सूचीबद्ध मंदिर के लिए ‘प्रसादम् सेवा’ की बुकिंग करा सकता है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बैद्यानाथ धाम और छिन्नमस्तिका मंदिर के लिए है ‘प्रसादम् सेवा’

भारतीय डाक विभाग की ‘प्रसादम् सेवा’ देश भर में संचालित है. देश भर के 57 प्रमुख धार्मिक स्थलों को इस सेवा के लिए सूचीबद्ध किया गया है. इसमें झारखंड से देवघर का बैद्यानाथ धाम और रजरप्पा का छिन्नमस्तिका मंदिर शामिल हैं. इसके अलावा तिरुमाला मंदिर केरान, हनुमानगढ़ी अयोध्या, काशी विश्वनाथ, सहित कई प्रमुख मंदिर भी इस सेवा में सूचीबद्ध हैं.

2021 में शुरू हुई थी ‘प्रसादम् सेवा’

डाक विभाग ने जून 2021 में कोरोना काल के दौरान देवघर से ‘प्रसादम् सेवा’ की शुरुआत की थी. 26 जून 2021 को पहला प्रसादम् देवचर प्रधान ने डाकघर से बुक किया गया था. देवधर प्रसादम् के लिए झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा अन्य राज्यों से भी ऑर्डर आते हैं. ऑर्डर आने के तीन चार दिनों के भीतर संबंधित व्यक्ति के घर तक प्रसादम् डिलिवर कर दिया जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version