Shravani Mela: बाबा धाम में 1.5 लाख से अधिक कांवरिया आज करेंगे जलार्पण, जयघोष से गूंजा मंदिर परिसर, लगी लंबी कतार
Shravani Mela: छठे दिन आज बुधवार की सुबह 04:21 बजे बाबा धाम मंदिर का पट खुला. पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया. सुलतानगंज से सोमवार को कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार 1.5 लाख कांवरिया बाबाधाम को रवाना हुए. आज ये सभी कांवरिया बाबा मंदिर पहुंच रहे हैं.
By Dipali Kumari | July 16, 2025 9:39 AM
Shravani Mela | देवघर, संजीत मंडल: राजकीय श्रावणी मेले के छठे दिन आज बुधवार की सुबह 04:21 बजे बाबा धाम मंदिर का पट खुला. पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया. शिव भक्तों की गूंज से रूट लाइन गुंजायमान है. सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. सुलतानगंज से सोमवार को कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार 1.5 लाख कांवरिया बाबाधाम को रवाना हुए. आज ये सभी कांवरिया बाबा मंदिर पहुंच रहे हैं.
कल 1.27 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
श्रावणी मेले में धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. कल मंगलवार को 5वें दिन श्रद्धालुओं की लंबी कतार बीएड कॉलेज तक पहुंची. मंगलवार को कुल 1,27,519 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. बाह्य अर्घा के माध्यम से 26,538, आंतरिक अर्घा से 96,235 एवं शीघ्र दर्शनम कूपन कुल 4,746 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया.
श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये हैं. श्रावण मास 2025 की पहली सोमवारी को ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबाधाम में जलार्पण किया. सावन के महीने में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु सुल्तानगंज से कांवर उठाकर 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी पैदल तय करके बाबाधाम में बाबा बैद्यनाथ को प्रसन्न करने के लिए जलार्पण करने आते हैं.