Shubho Mahalaya 2023 : ‘जागो तुमि जागो’ मां दुर्गा को धरती पर बुलाने का आह्वान है. दुर्गा पूजा के पहले महालया की तिथि दुर्गति नाशिनी देवी दुर्गा के आने की सूचना है. मां दुर्गा की स्तुति मंत्रोच्चार और भक्तिमय संगीत के द्वारा किया जाता है. इस अवसर पर विशेष भक्तिमय बांगला संगीत (श्रीश्रीचंडी का पाठ जिसे आगमनी कहते हैं) के द्वारा दशप्रहरणधारिणी, महाशक्ति स्वरूपिणी मां दुर्गा की स्तुति की जाती है. पुरानी पीढ़ी को आज भी याद होगा, इस दिन प्रात: चार बजे आकाशवाणी और दूरदर्शन पर होनेवाली महालया की प्रस्तुति, जो आज भी जन-जन में लोकप्रिय है. महालया के दूसरे दिन आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को नवरात्र व्रत अनुष्ठान प्रांरभ होता है. माता के भक्त घर में जौ बोकर, घट स्थापित कर श्री दुर्गासप्तशती का पाठ करते हैं. मां दुर्गा की पूजा-उपासना से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है.
संबंधित खबर
और खबरें