सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इस वेन्यू पर ले सकते हैं सात फेरे, शादी को लेकर सामने आई डिटेल्स

टुडे रिपोर्ट के अनुसार, चर्चा की जा रही जगहों में से एक चंडीगढ़ स्थित ओबेरॉय सुखविलास है. चूंकि यह दिल्ली के करीब है जहां सिद्धार्थ का परिवार रहता है. शादी की रस्मों के लिए यह जगह लिस्ट में सबसे ऊपर है. सूत्र ने खुलासा किया, “वे मेहमानों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं.''

By Budhmani Minj | December 8, 2022 5:28 PM
an image

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तारीख को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से अटकलों का बाजार गर्म है. पहले बताया गया कि शादी 2022 में होने वाली थी, लेकिन अब इसे 2023 तक के लिए टाल दिया गया है. अब इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से पुष्टि की है कि शादी दो शहरों मुंबई और दिल्ली के बीच होने की संभावना है. दोनों परिवार शादी की तारीखों का मिलान करने और शादी के सभी लॉजिस्टिक डिटेल्स को पूरा करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. हालांकि शादी की तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है.

चंडीगढ़ स्थित ओबेरॉय सुखविलास में कर सकते हैं शादी

इंडिया टुडे रिपोर्ट के अनुसार, चर्चा की जा रही जगहों में से एक चंडीगढ़ स्थित ओबेरॉय सुखविलास है. चूंकि यह दिल्ली के करीब है जहां सिद्धार्थ का परिवार रहता है. शादी की रस्मों के लिए यह जगह लिस्ट में सबसे ऊपर है. सूत्र ने खुलासा किया, “वे मेहमानों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं. सिड और कियारा अपने कुछ निर्देशक और निर्माता मित्रों के बहुत करीब हैं और वे उन्हें भी शादी में इन्वाइट करने की प्लानिंग बना रहे हैं. अब तक जिन नामों की पुष्टि की गई है वे करण जौहर और अश्विनी यार्डी हैं. उनके अलावा शेरशाह जोड़ी ने अपने को-स्टार्स जैसे वरुण धवन, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रकुल प्रीत और जैकी भगनानी जैसे कुछ और सेलेब्स को भी इन्वाइट करने की प्लानिंग बनाई है.

अप्रैल में ले सकते हैं सात फेरे

रिपोर्ट्स की मानें तो ये कपल अप्रैल 2023 तक एक दूसरे के साथ सात फेरे ले सकते हैं. बॉलीवुडलाइफ के करीबी सूत्र बताते हैं, “सिद्धार्थ और कियारा एक-दूसरे के साथ बहुत प्यार करते हैं. वे सोच चुके हैं, कि उनके रिश्ते के हर चरण और अब सुनिश्चित हैं कि वे एक होना चाहते हैं और शादी करना चाहते हैं. दोनों परिवार ने अभी से ही शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी है. कियारा और सिड पहले एक कोर्ट वाली शादी करेंगे और फिर वे रिसेप्शन के बाद एक कॉकटेल पार्टी रख सकते हैं. ऐसे में हम नहीं जानते क्या सेलिब्रिटीज को रिसेप्शन पार्टी में आमंत्रित किया जाएगा या नहीं, क्योंकि सभी फंक्शन दिल्ली में हो रहा है.”

Also Read: Bigg Boss 16: वीकेंड का वार एपिसोड में होगी शहनाज गिल की एंट्री, सामने आई ये डिटेल्स
सिद्धार्थ और कियारा लंबे वक्त से एक दूसरे को कर रहे है डेट

आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी तीन साल से अधिक समय से रिश्ते में हैं. दोनों कपल शेरशाह के सेट पर एक दूसरे से मिले थे. वहीं दोनों को प्यार हो गया. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई थी. ये जोड़ी टिनसेल टाउन में सबसे पसंदीदा और प्रसिद्ध जोड़े में से एक है और उनकी शादी उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version