SIM Card New Rules from January 1, 2024
नया सिम कार्ड खरीदने के लिए 1 जनवरी 2024 से नये नियमों का पालन करना पड़ेगा. अगले साल से नये सिम कार्ड खरीदने पर डिजिटल KYC कराना होगा. सिम खरीदने के लिए फिलहाल डॉक्यूमेंट का फिजिकल वेरिफिकेशन कराना होता है. यह प्रॉसेस महंगा और समय लगानेवाला था.
टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी के बाद से नया सिम कार्ड खरीदने पर कस्टमर को सिर्फ e-KYC कराने की जरूरत होगी.
सिम के लिए नये नियम को लागू करने के पीछे सरकार का मकसद सिम कार्ड से जुड़े फ्रॉड को रोकना है. नये नियम लागू होने के बाद पेपर बेस्ड KYC को समाप्त करने के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों के होने वाले खर्च में भी कमी आयेगी.
सरकार ने इस ने इन नियमों को लागू करने की घोषणा अगस्त के महीने में ही कर दी थी. इसे लागू करने में लगातार देरी होती रही. अब नये नियमों के तहत सिम कार्ड वेंडर्स की वेरिफिकेशन करानी भी जरूरी होगी.
हाल के दिनों में लोगों के साथ हो रहे साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे लोगों को मेहनत की कमाई गंवानी पड़ रही है. सरकार साइबर फ्रॉड और सिम स्वैपिंग जैसी घटनाओं को रोकना चाहती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार ने हाल ही में 70 लाख ऐसे मोबाइल नंबर्स को बंद किया है. इन सबका संबंध साइबर फ्रॉड और गैर-कानूनी ट्रांजैक्शन से था.
नये नियमों के तहत सरकार ने सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए फ्रेंचाइजी, डिस्ट्रीब्यूटर्स और पॉइंट-ऑफ-सेल (PoS) एजेंट्स का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है. रजिस्ट्रेशन के लिए सभी टेलीकॉम डीलर्स और एजेंट्स को 12 महीनों का समय मिलेगा.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे