Aditya Narayan बने पिता, घर आई नन्ही परी, श्वेता अग्रवाल ने दिया बेटी को जन्म
सिंगर उदित नारायण के बेटे, गायक और होस्ट आदित्य नारायण के फैंस के लिए खुशखबरी हैं. आदित्य पिता बन गए हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2022 10:31 AM
Aditya Narayan blessed with baby girl: पॉपुलर सिंगर उदित नारायण के बेटे, गायक और होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Naryan) के फैंस के लिए खुशखबरी हैं. आदित्य पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल झा (Shweta Agarwal) ने एक बेटी को 24 फरवरी को जन्म दिया. बच्चे का जन्म मुंबई के एक नर्सिंग होम में हुआ है. आदित्य और श्वेता माता- पिता बनने पर बहुत खुश हैं.
पेरेंट्स बने आदित्य- श्वेता
आदित्य नारायण हमेशा से एक बेटी चाहते थे और ये बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताई थी. बीटी से बात करते हुए आदित्य ने कहा, ‘सब मुझसे कहते रहे कि यह एक बेबी बॉय होगा. लेकिन मुझे उम्मीद थी कि हमारी एक बच्ची होगी. मेरा मानना है कि पिता अपनी बेटियों के सबसे करीब होते है और मुझे खुशी है कि मेरी छोटी बच्ची आ गई है. श्वेता और मैं बेहद खुश है कि अब हम माता- पिता बन गए है.’
आदित्य नारायण ने कही थी ये बात
आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल का ये पहला बच्चा हैं. जनवरी में आदित्य ने अनाउंस किया था कि उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मैं बेटी चाहता हूं क्योंकि पिता अपनी बेटियों के सबसे करीब होते है.’ साथ ही अपने माता- पिता के बारे में बताया था कि वो लोग इस खबर से काफी खुश थे.
श्वेता अग्रवाल मैटरनिटी फोटोशूट भी कराया था, जो बेहद खूबसूरत थी. तसवीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘बेस्ट फ्रेंड बनने से लेकर पैरेंट्स बनने तक. क्या सफर है.’ फोटोज में श्वेता ब्लैक आउटफिट में दिखी थी और साथ में उनके आदित्य नारायण भी थे. तसवीर पर फैंस ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी थी.
2020 में श्वेता और आदित्य ने लिए थे सात फेरे
बता दें कि आदित्य नारायण औऱ श्वेता अग्रवाल काफी लंबे समय तक एक- दूसरे को डेट करने के बाद 1 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंध गए थे. इन दिनों आदित्य सा रे गा मा पा को होस्ट कर रहे है. श्वेता और आदित्य साथ में शापित फिल्म में काम कर चुके हैं.