Singham 3: रोहित शेट्टी की फिल्म में दीपिका पादुकोण की एंट्री, अजय देवगन संग पहली बार दिखेंगी एक्ट्रेस

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर सिंघम अगेन की कास्ट की पुष्टि की. करंट लगा के सेट से दीपिका और रोहित की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "यह आधिकारिक है... रोहित शेट्टी - दीपिका पादुकोण - 'सिंघम अगेन' ... #RohitShetty ने अपनी लेडी #सिंघम ...

By Budhmani Minj | December 8, 2022 4:15 PM
an image

रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस का नया गाना करंट लगा रे रिलीज कर दिया गया है जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कमाल के डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं. इस बीच डायरेक्टर की मच अवेटिड फिल्म सिंघम 3 से एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस कॉप यूनिवर्स में दीपिका की एंट्री हो चुकी है. वह सिंघम सीरीज की पहली महिला पुलिस अधिकारी बनकर इस मूवी में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अगली सीरीज का नाम सिंघम अगेन होगा और इसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं.

सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण की एंट्री

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर सिंघम अगेन की कास्ट की पुष्टि की. करंट लगा के सेट से दीपिका और रोहित की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “यह आधिकारिक है… रोहित शेट्टी – दीपिका पादुकोण – ‘सिंघम अगेन’ … #RohitShetty ने अपनी लेडी #सिंघम … #DeepikaPadukone को #SinghamAgain का हिस्सा बनने की घोषणा की, रोहित शेट्टी के लोकप्रिय कॉप यूनिवर्स की पहली महिला कॉप.”


रोहित शेट्टी ने भी किया कंफर्म

इवेंट के दौरान रोहित शेट्टी ने कहा कि लोग उनसे पूछते रहते हैं कि उनकी आने वाली फिल्म सिंघम 3 में महिला पुलिसकर्मी की भूमिका कौन निभाएगा. उन्होंने कंफर्म किया कि यह दीपिका पादुकोण होंगी और वे अगले साल 2023 में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. हम अगला सिंघम बना रहे हैं.” बता दें कि यह पहली बार होगा जब अजय देवगन और दीपिका पादुकोण एक फिल्म में साथ नजर आयेंगे.


2011 से हुई थी सिंघम सीरीज की शुरुआत

रोहित शेट्टी ने 2011 की फिल्म ‘सिंघम’ और 2014 में सिंघम रिटर्न्स के साथ अपने कॉप यूनिवर्स को किकस्टार्ट किया था. दोनों फिल्मों में अजय को टाइटिलर किरदार के रूप में दिखाया गया था. रणवीर 2018 की फिल्म सिम्बा के साथ फिल्म फ्रेंचाइजी में शामिल हुए थे. अक्षय कुमार भी 2021 में इसकी चौथी किस्त सूर्यवंशी के साथ फिल्म सीरीज में शामिल हुए थे. इस बीच रोहित एक ओटीटी वर्जन पर भी काम कर रहे हैं, जिसका शीर्षक इंडियन पुलिस फोर्स है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय पुलिस वाले की भूमिका में हैं.

Also Read: Dharmendra Birthday: हेमा मालिनी ने इस अंदाज में दी अपने ‘प्यार’ को बधाई, सनी देओल ने शेयर की तस्वीर
दीपिका पादुकोण की आनेवाली फिल्में

सिंघम अगेन के अलावा दीपिका पादुकोण के पास शाहरुख खान के साथ पठान और ऋतिक रोशन के साथ फाइटर है. इसके अलावा वो प्रभास के साथ भी एक फिल्म में नजर आनेवाली हैं. पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version