अलीगढ़ में धीमी पड़ी हाउस टैक्स वसूली ने पकड़ी रफ्तार, नगर निगम ने वसूला 57 करोड़ रुपये

अलीगढ़ नगर निगम की धीमी पड़ी हाउस टैक्स वसूली ने पिछले 6 महीने में रफ्तार पकड़ी. अलीगढ़ में कुल 57 करोड़ की वसूली की गई है. पिछले साल के मुकाबले इस साल रिकॉर्ड वसूली की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2023 9:30 PM
an image

अलीगढ़. अलीगढ़ में धीमी पड़ी हाउस टैक्स वसूली ने रफ्तार पकड़ी है. राजस्व वसूली में रिकॉर्ड तोड़ 57 करोड़ रुपये जमा हुए है. शासन के निर्धारित लक्ष्य 36 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है. अलीगढ़ नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में रिकॉर्ड वसूली दर्ज की है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में 24 करोड़ 17 लाख के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2022-23 में 46 करोड़ 2 लाख छूट सहित व नान टैक्स में 11 करोड़ हुआ. कुल मिलाकर 57 करोड़ की रिकॉर्ड वसूली की गई है. पिछले साल के मुकाबले इस साल रिकॉर्ड वसूली की गयी है.

गृहकर वसूली को बढ़ाना अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता माना

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने धीमी पड़ी गृहकर वसूली को तेजी से बढ़ाने के लिए पूरी शिद्दत के साथ लगातार मॉनिटरिंग, फील्ड विजिट और बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई और संपत्ति कर एकमुश्त जमा करने कार्रवाई करते रहे. अलीगढ़ नगर निगम की धीमी पड़ी हाउस टैक्स वसूली ने पिछले 6 महीने में रफ्तार पकड़ी. वित्तीय वर्ष 2022-23 समाप्त होने पर रिकॉर्ड 46 करोड़ 2 लाख हाउस टैक्स व नॉन टैक्स में 11 करोड़ सहित कुल 57 करोड़ की राजस्व वसूली दर्ज की है. अप्रैल से सितंबर 2022 तक 4 करोड़ 17 लाख रुपये और अक्टूबर से मार्च 2023 तक 57 करोड़ रुपये रिकॉर्ड वसूली हुई है.

Also Read: अलीगढ़ में ड़ेंगू-चिकनगुनिया और मलेरिया को लेकर निगम अलर्ट, हर गली-मोहल्ले में शुरू किया एंटी लार्वा फागिंग
निर्धारित लक्ष्य से अधिक की गयी वसूली

वर्ष 2022-23 में शासन के निर्धारित लक्ष्य 36 करोड़ रुपये के सापेक्ष 46 करोड़ 2 लाख रुपये की वसूली की गई है. जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 33 करोड़ रुपये लक्ष्य के सापेक्ष 30 करोड़ रुपये की वसूली की गई थी. नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा कि नगर निगम के सभी विकास कार्य और नागरिक सुविधाओं को प्रभावी बनाने के लिए गृह कर वसूली में वृद्धि और लक्ष्य प्राप्ति उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता थी. निश्चित रूप से अलीगढ़ नगर निगम ने इस वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड गृह कर वसूली की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version