जल्द से जल्द करा लें रिचार्ज
जेबीवीएनएल ने सभी बिजली उपभोक्ताओं को इस महीने तक का अंतिम मौका दिया है. अगर आप अंधेरे में गुजारा नहीं करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपने स्मार्ट मीटर का रिचार्ज करवा लें. जून महीने में अगर आपके स्मार्ट मीटर में बैलेंस नहीं रहेगा, तो खुद ही बिजली कट जायेगी. जेबीवीएनएल द्वारा जगह-जगह अनाउंसमेंट कर इसकी सूचना दी जा रही है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
मोबाइल पर आयेगा मैसेज
सभी बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल पर स्मार्ट मीटर का बैलेंस कम होने पर रिचार्ज करवाने का मैसेज आयेगा. इसके बावजूद अगर आपने स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं करवाया, तो बिजली काट की जायेगी. इसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आयेगा कि, बैलेंस समाप्त हो गया है इसलिए बिजली काट दी गयी है.
माइनस में दिख रहा बिल तो तुरंत करायें रिचार्ज
जेबीवीएनएल के एक अधिकारी ने बताया कि अगर उपभोक्ताओं को मैसेज में बिजली बिल माइनस में दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके स्मार्ट मीटर का बैलेंस समाप्त हो चुका है. ऐसे उपभोक्ता माइनस में आये बिल के साथ कम से कम 200 रुपए का अतिरिक्त बिल जमा करें. इसके अलावा अगर उपभोक्ताओं को मैसेज में बिजली बिल प्लस में दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपने 200 यूनिट से कम बिजली का इस्तेमाल किया है.
3.30 लाख लोगों के घरों में लगा स्मार्ट मीटर
रांची के 3.50 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाना है. इसमें से अब तक 3.30 लाख लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं. अब जेबीवीएनएल द्वारा इन सभी स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मोड में कन्वर्ट कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें
खुशखबरी: 17 सालों के बाद होगी झारखंड पात्रता परीक्षा, नहीं रहेगी उम्र की कोई सीमा, न होगी निगेटिव मार्किंग
BIT कैंपस में देर रात छात्रों के बीच हुई मारपीट, कई घायल
काले शीशे वाले वाहनों की अब खैर नहीं, BMW कार से निकाला गया ब्लैक फिल्म, 10 वाहनों पर लगा जुर्माना