धनबाद. अगले माह से शहर में लोगों के घरों व प्रतिष्ठानों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू हो जायेगा. खास बात यह है कि इस बार घरों व प्रतिष्ठानों के बाहर बिजली का मीटर लगाया जायेगा. शुक्रवार को रांची में जेबीवीएनएल के एमडी मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने होने वाले बदलाव की घोषणा की. बताया कि मीटर की कीमत ज्यादा है. ऐसे में घरों में इससे छेड़छाड़ करना संभव है. घरों के बाहर मीटर बॉक्स में बंद होगा. मीटर इंस्टॉल करने वाली एजेंसी ही बॉक्स को जरूरत के अनुसार खोल सकेगी. बता दें कि अबतक जिले में लोगों के घर व प्रतिष्ठान के अंदर में बिजली का मीटर इंस्टॉल किया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें