15000 रुपये तक सस्ते होंगे फोन, मोदी सरकार का स्पेशल गिफ्ट

भारत की अर्थव्यवस्था के लिए यह कदम फायदेमंद हो सकता है. भारत में स्मार्टफोन की लागत कम होने से निर्यात बढ़ेगा. मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ेगी. इससे देश में नये रोजगार सृजित होंगे.

By Rajeev Kumar | February 1, 2024 10:09 AM
an image

मोदी सरकार की ओर से स्मार्टफोन यूजर्स को बड़ा गिफ्ट दिया जा सकता है. दरअसल, सरकार मोबाइल फोन के पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा सकती है. इसमें 10 से 15 प्रतिशत की कटौती हो सकती है.

ऐसा होने पर 50 हजार रुपये वाले स्मार्टफोन की कीमत 7500 रुपये घट जाएगी, वहीं 1 लाख रुपये वाला स्मार्टफोन 15 हजार रुपये तक सस्ता हो जाएगा.

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, मोबाइल फोन के पार्ट्स पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी जैसे बैटरी, मेन लेंस और अन्य मैटेरियल आइटम जैसे प्लास्टिक और मेटल की कीमत में 10 प्रतिशत की कटौती हो सकती है.

भारत की अर्थव्यवस्था के लिए यह कदम फायदेमंद हो सकता है. भारत में स्मार्टफोन की लागत कम होने से निर्यात बढ़ेगा. मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ेगी. इससे देश में नये रोजगार सृजित होंगे.

रिपोर्ट्स की मानें, तो सरकार की तरफ से मोबाइल फोन और पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने से हाई एंड स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आयेगी. साथ ही ऐपल, सैमसंग, वीवो और ओप्पो के स्मार्टफोन की कीमत घट सकती है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में बिकने वाले 99.2 प्रतिशत मोबाइल फोन देश में ही बने होते हैं. भारत का स्मार्टफोन निर्यात वित्त वर्ष 2022-23 में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 100 प्रतिशत बढ़कर 11.1 बिलियन डॉलर हो गया. इस संख्या में ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीद है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version